ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जब भी सऊदी अरब में कोई मैच लड़ा है, उनमें द मॉन्स्टर अमंग मेन को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है। उन्होंने ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल तो जीता मगर जब लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल शॉट मिला तो बैरन कॉर्बिन उनकी हार की बड़ी वजह बनकर सामने आए।
अब सुपर शोडाउन में उनका सामना बॉबी लैश्ले से होना है और सबसे बड़ा सवाल यह है कि उन्हें लगातार दूसरी हार मिलेगी या फिर सफलता हाथ लगेगी। स्टोरीलाइन को कोई खास पुश नहीं मिला है मगर फैंस ये जानते हैं कि स्ट्रोमैन इस फ्यूड में बेबीफेस और लैश्ले हील की भूमिका निभा रहे हैं।
यहाँ आप देख सकते हैं कि सुपर शोडाउन में होने वाला ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले मैच किन पाँच तरीकों से ख़त्म हो सकता है।
# ब्रॉन स्ट्रोमैन को मिलेगी क्लीन जीत
बॉबी लैश्ले पर क्लीन जीत इस मैच का एक पहलू हो सकता है, जिससे स्ट्रोमैन को ताकतवर दिखाया जा सके। यदि आप स्ट्रोमैन के बड़े फैन हैं तो आप इस बात से वाकिफ होंगे कि उन्हें जब भी कोई बड़ा पुश मिला, उनकी सफलता रूपी कश्ती हर बार बीच भंवर में ही अटक कर रह गई है।
स्ट्रोमैन की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है और AEW से मिल रही टक्कर और रेटिंग्स को ध्यान में रखते हुए WWE उन्हें एक बार फिर बड़ा पुश देने का प्रयास कर सकती है।
यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो सुपर शोडाउन में हो सकती हैं
# बॉबी लैश्ले को मिलेगी क्लीन जीत
यदि WWE लैश्ले को जिताने की रणनीति पर काम कर रही है, इससे लैश्ले का फायदा कम और स्ट्रोमैन का नुकसान ज्यादा होगा। चाहे पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन की माइक स्किल्स बेहतरीन नहीं हैं लेकिन विंस उन्हें एक एथलीट के रूप में काफी पसंद करते हैं।
उनके पास ताकत है और इसका हालिया उदाहरण इस हफ्ते रॉ में हमें देखने को मिला था, जब लैश्ले ने स्ट्रोमैन को पावरस्लैम दिया। यदि लैश्ले को इस मैच में जीत मिलती है तो इस फ्यूड के जारी रहने की और सफल होने की बची हुई संभावनाओं पर पानी फिर सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# बॉबी लैश्ले की मदद के लिए उनके साथी मैच में दखल दें
स्टोरीलाइन को देखते हुए ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है कि WWE इनमें से किसी को भी कमजोर दिखाना चाहती हो। दोनों को ताकतवर दिखाने की रणनीति एक मुश्किल काम जरूर है लेकिन यह संभव ही कारगर साबित होगी।
उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि इस मैच में ड्रू मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन दखल दे सकते हैं और वो अपने साथी बॉबी लैश्ले की जीत सुनिश्चित करे। इसके तुरंत बाद 50 मैन बैटल रॉयल शुरू हो, लेकिन यह तभी संभव है जब ये सभी सुपरस्टार्स बैटल रॉयल का हिस्सा हो।
यह भी पढ़ें: टॉप सुपरस्टार ने गोल्डबर्ग का मज़ाक उड़ाया
# मैच नो-कॉन्टेस्ट के रूप में ख़त्म हो
यह सबसे आसान तरीका प्रतीत हो रहा है जिससे WWE इन दोनों सुपरस्टार्स को ताकतवर दिखा सकती है। ऐसा पहले भी हो चुका है जब रॉ के एक एपिसोड में स्ट्रोमैन ने बिग शो पर सुप्लेक्स लगाया और पूरी रिंग ही चारों खाने चित हो गई।
हालांकि बॉबी लैश्ले और बिग शो के बॉडी साइज़ में बहुत अंतर है, लेकिन रिंग नहीं तो एनाउंस टेबल के साथ ये जरूर किया जा सकता है। यदि इस मैच का कोई परिणाम ना निकला तो इस फ्यूड को आगे भी जारी रखा जा सकता है।
# ब्रॉन स्ट्रोमैन को डिसक्वालिफिकेशन के जरिये मिले जीत
डिसक्वालिफ़िकेशन मैच तभी होगा जब कोई रैसलर बाहर से इस मैच के प्रतिभागी पर हमला करे। बैरन कॉर्बिन पहले भी कई बार द मॉन्स्टर अमंग मेन के मैच हारने की बड़ी वजह बन चुके हैं। यदि ऐसा होता है तो निश्चित रूप से डिसक्वालिफ़िकेशन के जरिये स्ट्रोमैन को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
मैच कार्ड के हिसाब से कॉर्बिन यूनिवर्सल टाइटल के लिए सैथ रॉलिंस को चैलेंज करने वाले हैं, लेकिन इस मैच का परिणाम किसी भी दृष्टि से पूर्व एक्टिंग रॉ जनरल मैनेजर के पक्ष में जाता नहीं दिख रहा है।
यदि वो स्ट्रोमैन की हार की वजह बने और इसके बाद कॉर्बिन बनाम स्ट्रोमैन फ्यूड कोई बुरा फैसला तो कतई नहीं होगा। पिछले साल यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉन को कॉर्बिन के कारण ही हार मिली थी। साथ ही करीब एक महीने पहले मनी इन द बैंक लैडर मैच से स्ट्रोमैन के बाहर होने के पीछे भी कॉर्बिन का ही हाथ था।