# अगले पीपीवी के लिए स्टोरीलाइंस पर ज़ोर देना
WWE और AEW में एक सबसे बड़ा फर्क यह है कि WWE एक समय पर एक ही इवेंट पर फोकस कर रही है। दूसरी ओर AEW ने Double or Nothing के जरिये नई स्टोरीलाइंस पर भी काम शुरू कर दिया था।
मतलब साफ है कि WWE को सुपर शोडाउन के जरिये अगले महीने होने वाली एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के लिए स्टोरीलाइंस लोगों के सामने रखनी होंगी। इसका फायदा यह होगा कि रैसलर्स पर तो स्टोरीलाइन बिल्ड-अप के दौरान दबाव कम होगा ही, साथ ही साथ क्रिएटिव टीम भी कुछ हद तक दबाव मुक्त महसूस करेगी।
यह भी पढ़ें: 4 सबसे बड़े कारण जो बताते हैं कि ब्रॉक लैसनर का कैश इन सफल होगा
# ब्रॉक लैसनर की जीत
MMA से रिटायर होने के बाद ब्रॉक लैसनर WWE में एक फुल-टाइम सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं। इस सब के बावजूद कम ही लोग ऐसे हैं जो लैसनर को सुपर शोडाउन में जीतते देखना चाहते हैं।
काफी समय से वो सैथ रॉलिंस पर कैश इन को टीज़ करने में लगे हुए हैं। कैश इन आज नहीं तो कल होकर ही रहगा फिलहाल, लैसनर की रॉलिंस पर जीत के समर्थन में कोई नहीं है। इससे बेहतर विकल्प यह हो सकता है कि वो सभी को हैरान करते हुए कोफ़ी किंग्सटन पर कैश इन करे।