4 सबसे बड़े कारण जो बताते हैं कि ब्रॉक लैसनर का कैश इन सफल होगा
मनी इन द बैंक पीपीवी में ब्रॉक लैसनर की जीत को अभी भी कुछ लोग भुला नहीं पाए हैं। सैमी जेन को रिप्लेस करते हुए उन्होंने लैडर मैच में सरप्राइज़ एंट्री ली और साथ ही साथ कॉन्ट्रैक्ट भी जीता।
ब्रीफ़केस जैसे ही लैसनर के हाथों में आया सोशल मीडिया पर WWE फैंस उन्हें लगातार आलोचनाओं का शिकार बनाने लगे। क्योंकि मिस्टर मैकमैहन पहले भी द बीस्ट को एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई मौके दे चुके हैं। मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को आमतौर पर मिड-कार्ड सुपरस्टार्स को पुश देने के लिए प्रयोग में लाया जाता है और लैसनर कोई मिड-कार्ड सुपरस्टार तो नहीं हैं।
आलोचनाओं में घिरे रहने के बाद भी WWE ने लैसनर को विजेता बनाने का निर्णय लिया है और अब इंतज़ार है तो सिर्फ कैश इन का। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अब सुपर शोडाउन में द बीस्ट इंकार्नेट सफल रूप से कैश इन करने वाले हैं। इस आर्टिकल में देखिये ऐसे चार कारण जो बताते हैं कि लैसनर द्वारा कैश इन के असफल होने की संभावनाएं लुप्त हो चुकी हैं।
# MMA से रिटायरमेंट मतलब वो WWE पर अधिक फोकस करेंगे
जो लोग अभी भी यह कह रहे हैं कि ब्रॉक लैसनर पर इतना फोकस करना कंपनी के लिए ठीक नहीं है क्योंकि वो तो पार्ट-टाइम अपीयरेंस के लिए जाने जाते हैं। उन लोगों को यह जानना चाहिए कि वो अब लगातार चार रॉ एपिसोड्स में मौजूद रहे हैं।
अप्रैल 2019 में डैना वाइट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि लैसनर ने अब MMA ऑक्टागन में कभी ना उतरने की इच्छा जताई है। अब जब वो अपने MMA करियर को अंतिम रूप दे चुके हैं, जाहिर तौर पर वो WWE को अधिक समय दे पाएंगे।
विंस मैकमैहन के पास भी मौका है कि वो रैसलिंग वर्ल्ड में चल रही टॉप पर पहुँचने की रेस में लैसनर का भरपूर प्रयोग करे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं