WWE के मॉडर्न डे महाराजा जिंदर महल (Jinder Mahal) का जन्मदिन 19 जुलाई को आता है। रेसलिंग में अपने काम से भारत का नाम रौशन करने वाले जिंदर महल ने भारत में जन्म नहीं लिया लेकिन वो भारतीय मूल के हैं। इनके साथ इस समय दो रेसलर्स भी रिंग में आते हैं जिनके नाम वीर (Veer) और दिलशेर शैंकी (Dilsher Shanky) हैं।रेसलिंग की बात करें तो ये इस समय अपने 3 एमबी ग्रुप मेंबर और पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के साथ एक लड़ाई का हिस्सा हैं। इस लड़ाई को और खास बनाने के लिए इन्होने ड्रू से मेंस Money In The Bank लैडर मैच को जीतने का मौका छीन लिया है। इसकी वजह से Raw में एक्शन अच्छा हो जाएगा। आइए आपको उन बातों के बारे में बताते हैं जो आप जिंदर महल के बारे में नहीं जानते होंगे।#5 WWE सुपरस्टार जिंदर महल ने एक टैग टीम रेसलर के तौर पर काम किया थारेसलिंग में सिंगल्स कॉम्पिटिशन का हिस्सा बन चुके जिंदर महल ने अपनी शुरुआत एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर नहीं बल्कि एक टैग टीम के मेंबर के तौर पर की थी। 3 एमबी ग्रुप के मेंबर के तौर पर इनके साथ हीथ स्लेटर और ड्रू मैकइंटायर थे जिनमें से हीथ को अब रिलीज कर दिया गया है।इस समय वो अन्य रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका दे रहे हैं जो एक बेहद अच्छी बात है। इनका करियर हमेशा ही अच्छा रहा हो ऐसा नहीं है क्योंकि एक अच्छे करियर के दौरान इन्हें थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ा था जिसको इन्होंने अपने लिए एक अवसर में बदल दिया था जो एक अच्छी बात है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!