#3 इन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में एक समय तक काम किया है
Ad
Ad
रिलीज किए जाने के बाद इन्होंने अपनी फिजीक पर काम किया और ये उन दिनों इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करने लगे। इसमें रिएलिटी ऑफ रेसलिंग, ऑल स्टार रेसलिंग जैसी कंपनियों में काम करना शामिल है। इनमें से किसी एक का या दोनों का ही नाम आपने शायद ही कभी सुना होगा।
एक अच्छे खिलाड़ी की तरह इन्होंने अपने समय का सदुपयोग किया और सिर्फ शरीर ही नहीं बल्कि अपनी रेसलिंग पर भी काम किया जिसकी वजह से इनका काम काफी अच्छा हो गया। वक्त के साथ इन्होंने एक्शन को और बेहतर किया और दो साल के बाद WWE में दोबारा वापसी कर ली।
Edited by मयंक मेहता