#2 ये भारतीय मूल के हैं पर भारत के नहीं हैं
Ad
Ad
युवराज सिंह धेसी का जन्म कैलग्री, एल्बर्टा, कैनेडा में हुआ था। इनके माता पिता और पूर्वज भारत से ताल्लुक रखते हैं और इनका ताल्लुक भी हिन्दुस्तान से है लेकिन ये भारतीय रेसलर नहीं हैं। इन्होंने अपने करियर में अपनी इस पहचान को अलग बनाए रखा जिसकी वजह से सबको काफी फायदा हुआ।
भारत में इनके काफी फैंस हैं और यही वजह है कि पूर्व WWE चैंपियन ने कंपनी के लाइव इवेंट को प्रोमोट करने के लिए अपने इसी फैनबेस का इस्तेमाल किया था। रिंग में उस समय इन्हें काफी पुश मिल रहा था क्योंकि कंपनी ये जानती थी कि किसी भी देश पर प्रभाव बनाने के लिए वहाँ के या वहाँ के मूल के रेसलर को आगे बढ़ाना बेहद जरूरी है।
Edited by मयंक मेहता