#1 ये WWE में तीन चैंपियनशिप को अपने नाम कर चुके हैं
Ad
Ad
ये एक पूर्व WWE चैंपियन हैं। इसके साथ साथ इन्होंने यूएस चैंपियनशिप को एक बार और 24/7 चैंपियनशिप को दो बार अपने नाम किया है। आप इस बात पर चिंता जता सकते हैं कि इनके स्तर का हुनर रखने वाले रेसलर ने 24/7 चैंपियनशिप वाली कहानियों में भी अपनी भूमिका निभाई है।
एक चैंपियन के तौर पर ये काफी अच्छा काम करते हैं। ये देखना होगा कि ड्रू के साथ चल रही इस लड़ाई के बाद क्या इन्हें मौजूदा WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले से टाइटल के लिए लड़ने का मौका मिलेगा या नहीं। रेसलिंग में समीकरण किसी भी वक्त बदल सकते हैं इसलिए किसी चीज से इंकार नहीं किया जा सकता है।
Edited by मयंक मेहता