WWE के साल के दूसरे पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर के लिए काउंटडाउन शुरु हो चुका है। इस पीपीवी में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। ऐसे में यह सही समय है कि हम इस पीपीवी के तमाम पहलुओं पर नज़र डाले। एलिमिनेशन चैंबर 25 फरवरी रविवार (भारत में 26 फरवरी) को होगा। WWE ने इस पीपीवी के सॉलिड मैच बुक किए है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE को इस पीपीवी को कितना शानदार बना पाता है। रैसलमेनिया से पहले इस पीपीवी को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। हम उम्मीद करते है कि इस पीपीवी को हर वो चीज देखने को मिले जो इस पीपीवी को शानदार बनाए। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 5 चीजों की जो इस पीपीवी पर देखने लायक होगी।
द मिज का एलिमिनेशन होगा महत्वपूर्ण
Advertisement
1 / 5
NEXT