#4 वर्ड्स पर लगाया गया अनावश्यक बैन
हाल ही में बैकी लिंच ने खुद को बैकी 2 बेल्ट्स बुलाना शुरु किया था और WWE यूनिवर्स में हलचल शुरु हो गई थी। सरप्राइज वाली बात यह रही कि द मैन को उन वर्ड्स का इस्तेमाल करने दिया गया जिन्हें विंस मैकमैहन ने बैन किया है। मैकमैहन ने रेसलिंग और रेसलर्स जैसे वर्ड्स को भी बैन कर रखा है और किसी सुपरस्टार्स को इन वर्ड्स का इस्तेमाल करने की छूट नहीं है।
ट्रिपल एच के लिए रेसलिंग काफी बड़ी चीज है और वह इसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। यदि कंपनी की कमान उनके हाथ में आती है तो वह ऐसे बैन किए गए कई वर्ड्स को सामने लाएंगे जिन्हें WWE फैंस ने लंबे समय से टीवी पर नहीं सुना है।
#3 पहले से लिखे प्रोमो
कई सालों से सुपरस्टार्स द्वारा दिए जा रहे प्रोमो पहले से ही लिखे रहते हैं और वे इन्हीं को बोलते हैं। इस प्रोसेस में अच्छे से अच्छा सेगमेंट भी खराब हो जाता है। रेसलर्स को पहले से लिखी लाइन पढ़ाने की बजाय उन्हें खुद को वर्ड्स बोलने की आजादी मिलनी चाहिए। ब्रे वायट के साथ ऐसा किया गया था और WWE में अपने पहले सफर में उन्होंने हालिया इतिहास के कुछ बेहतरीन प्रोमो दिए थे।
ट्रिपल एच खुद माइक पर काफी अच्छे हैं और वह इस चीज को किसी अन्य से कहीं बेहतर समझते हैं। टेकओवर करने के बाद वह निश्चित तौर इस मामले पर गौर करेंगे।