#2 बाहरी रेसलर्स के साथ होने वाला व्यवहार
बहुत सारे बाहर से आने वाले सुपरस्टार्स ने WWE मेन इवेंट में जगह बनाई है और ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में सोचने पर डेनियल ब्रायन, एजे स्टाइल्स और केविन ओवेंस का नाम दिमाग में आता है। हालांकि, EC3, समोआ जो और अन्य कई सुपरस्टार्स के साथ क्या हुआ इसके बारे में सभी जानते हैं। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि WWE अपने यहां के रेसलर्स को ही पुश करना चाहती है और समोआ जो को तो दो साल तक जॉबर बनाकर रखा गया था।
बॉस बनने के बाद ट्रिपल एच कंपनी के लिए बेहतर चीजें करने की कोशिश करेंगे और वह किसी अन्य चीज के आगे बिजनेस को पहली प्राथमिकता देंगे। हाल ही में उन्होंने मैकमैहन को गोल्डस्ट को जाने देने के लिए मनाया था और उन्हें ल्यूक हार्पर की स्थिति में पहुंचने से बचाया था।
#1 NXT सुपरस्टार्स के साथ होने वाला ट्रीटमेंट
लंबे समय से WWE में एक बड़ी समस्या चली आ रही है और वह है मेन इवेंट में NXT सुपरस्टार्स को दिया जाने वाला ट्रीटमेंट। NXT में ऐसे सुपरस्टार्स की भरमार है जो मेन रोस्टर में आकर बड़ा नाम बना सकते हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त मौके नहीं दिए जा रहे।
यह बात साफ है कि NXT से मेन रोस्टर पर बुलाए जाने वाले सुपरस्टार्स के लिए कंपनी के पास कोई प्लान नहीं है और इसी कारण अधिकतर टैलेंट्स बेकार हो जा रहे हैं। NXT ऐसा ब्रांड है जो ट्रिपल एच के काफी करीब है और यदि वह कंपनी के मालिक बनते हैं तो जरूर मेन रोस्टर पर NXT सुपरस्टार्स की दशा में सुधार होगा।