#4 एक ही ब्रांड में सभी टैग टीम्स का होना
अगर बात की जाए पिछले बार हुए ड्राफ्ट के बारे में तो एक ही ब्रांड के पास सबसे अच्छी टैग टीम थीं और वो रॉ था जिसको ये फायदा मिला था। जैसे जैसे वक्त आगे बढ़ा ये फायदा स्मैकडाउन के हिस्से में गया जिन्होंने अपने काम से सबको काफी प्रभावित किया। टैग टीम डिवीजन में ये ब्रांड इस समय काफी अच्छा है पर क्या वक्त बदलेगा? रॉ में हुनर है कि वो अच्छा प्रदर्शन करे, और वो कुछ अच्छा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: स्वर्गीय रेसलर क्रिस बैन्वा के बेटे ने WWE को लेकर दिया बड़ा बयान, रेसलिंग करने की जताई इच्छा
#3 NXT कॉल-अप्स को इग्नोर करना
पिछली बार जब NXT से रेसलर्स मेन रोस्टर का हिस्सा बने थे, उस समय कुछ को वो मौके नहीं मिले जिनकी उम्मीद थी। अगर इस बार भी ऐसा ही होता है तो उससे कहानियों और करियर को नुकसान होगा।
Edited by PANKAJ