#2 ब्रॉक लैसनर को #1 ड्राफ्ट पिक बनाना
पिछली बार ये कंपनी के पहले ड्राफ्ट पिक सिर्फ इसलिए नहीं थे क्योंकि उस समय USADA लागू था। इस बार ऐसा नहीं है तो क्या कंपनी इन्हें पहला ड्राफ्ट पिक बनाकर कोई बड़ी कहानी शुरू करेगी। अब तक ऐसी उम्मीद है कि ब्रॉक कोफी को हराकर फॉक्स पर स्मैकडाउन के डेब्यू एपिसोड में WWE चैंपियन बन जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो क्या उससे ड्राफ्ट पिक की कोई जरूरत रहेगी?
ये भी पढ़ें: WWE Hell In A Cell से पहले लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस और द फीन्ड द्वारा मैच लड़ने की 5 बड़ी वजह
#1 स्मैकडाउन में मोमेंटम से भरपूर सुपरस्टार्स को रॉ का हिस्सा बनाना
ऐसे कई रेसलर्स हैं जो स्मैकडाउन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अमूमन कंपनी स्मैकडाउन से रेसलर्स को रॉ में भेज देती है जिससे उनके मोमेंटम को नुकसान होता है। जॉन सीना और मिज़ को छोड़ दें तो ऐसा शायद ही कोई रेसलर रहा है जिसने अपनी जगह बनाने में सफलता पाई है। क्या केविन ओवेंस, बेली, अली, बडी मर्फी और एंड्राडे को भी एक ब्रांड से दूसरे में भेजा जाएगा?