WWE Royal Rumble 2022 बस कुछ दिनों दूर है और स्मैकडाउन (WWE SmackDown) में इसके लिए बिल्डअप भी देखने को मिला। फैंस शो की शरुआत में रोमन रेंस (Roman Reigns) के लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने का जश्न देखने के लिए इंतजार में थे।इसके साथ सैमी जेन ने InZayn का एक और एपिसोड पेश किया, लेकिन वो जॉनी नॉक्सविले के ऊपर भारी पड़ने में कामयाब नहीं हुए। शेमस और रिकोशे के बीच फिर मुकाबला देखने को मिला लेकिन एक बार फिर इसमें शेमस की जीत हुई। साथ ही में रिकोशे को इस मैच से कोई फायदा भी नहीं हुआ।शार्लेट फ्लेयर और नेओमी के मैच में फिर से नेओमी को सोन्या डेविल के कारण हार का सामना करना पड़ा। ऐसा लग रहा कि इन दोनों फीमेल सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है।वाइकिंग रेडर्स ने द वाइकिंग एक्सपीरियंस देने के बाद लोस लोथारियस को हराया।दोनों सुपरस्टार्स अब SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज़ को चुनौती देना चाहते हैं। इस हफ्ते के शो में शानदार मैच नहीं थे, लेकिनशो के ज्यादातर सैगमेंट आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट के हिसाब से बुक थे ।आइए नजर डालते हैं 5 चीज़ें पर जो इस हफ्ते WWE SmackDown में बिल्कुल सही हुई हैं।#5. रोमन रेंस ने WWE SmackDown में अपने रिकॉर्ड-ब्रेकिंग टाइटल रन का जश्न मनाया View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown की शुरुआत द उसोज़ और रोमन रेंस के सैगमेंट से हुई। द उसोज़ ने रेंस के 508 दिन तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने का जश्न मनाया। शो में वीडियो पैकेज के जरिए रेंस की यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में उपलब्धियों को दर्शाया जा रहा था लेकिन इसी बीच सैथ रॉलिंस ने बीच में एंट्री लेकर चैंपियन का मज़ाक उड़ाया।इसके बाद सैथ रॉलिंस ने केविन ओवेंस के साथ मिलकर टैग टीम मैच के लिए उसोज को चैलेंज दिया। इस मैच के साथ बहुत बड़ी शर्त जुड़ी हुई थी। अगर सैथ की टीम जीत जाती है, तो द उसोज़ को Royal Rumble में रिंगसाइड से बैन होना होगा और अगर सैथ हार गए तो वह चैंपियनशिप मैच का मौका खो देंगे। WWE SmackDown का ओपनिंग सेगमेंट शानदार था और इसे शो के सबसे बड़े मैच के लिए तैयार किया गया था।