हाल ही में खबर सामने आई है कि पूर्व WWE सुपरस्टार्स डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और सीएम पंक (Cm Punk) AEW ज्वाइन करने वाले हैं। अगर ऐसा है तो यह AEW के लिए काफी अच्छी खबर है। हालांकि, इसके साथ ही ब्रायन और पंक के AEW ज्वाइन करने से WWE को काफी नुकसान हो सकता है।CM Punk and Daniel Bryan after leaving the WWE to have fun in wrestling again pic.twitter.com/VSVPFoM2ph— Italo Santana (@BulletClubIta) July 22, 2021आपको बता दें, डेनियल ब्रायन और सीएम पंक रेसलिंग जगत में काफी लोकप्रिय हैं। यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के AEW ज्वाइन करने से इस रेसलिंग प्रमोशन के शोज के व्यूअरशिप में भारी इजाफा देखने को मिल सकता है और यह WWE के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है।WWE इस चीज से निपटने के लिए पहले ही जॉन सीना और गोल्डबर्ग जैसे सुपरस्टार्स की वापसी करा चुकी है। आपको बता दें, WWE अतीत में WCW को पछाड़ने में कामयाब रही थी और कंपनी आने वाले समय में AEW को बढ़त बनाने से रोकने के लिए कई ट्रिक्स आजमा सकती है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE सीएम पंक और डेनियल ब्रायन के AEW साइनिंग से निपटने के लिए कर सकती है।5- WWE Nexus की वापसी करा सकती हैA former #WWE star has discussed scrapped plans for him to lead The Nexus:https://t.co/F1sqQRJIzA— WrestleTalk (@WrestleTalk_TV) July 15, 2021जब Nexus का WWE में डेब्यू हुआ था तो यह ग्रुप तुरंत ही फैंस के बीच में काफी लोकप्रिय हो गया था। जिस शो में Nexus का डेब्यू हुआ था, उस शो के दौरान Nexus ने रिंग और रिंगसाइड को तबाह करने के अलावा कमेंटेटर्स और रिंग क्रू पर भी हमला कर दिया था। जॉन सीना भी इस हमले से बच नहीं पाए थे और Nexus ने सीना पर हमला करके उन्हें रिंग में ही धराशाई कर दिया था।आपको बता दें, Nexus के लीडर वेड बैरेट इस वक्त NXT कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं इसलिए Nexus के वापसी की संभावना बनी हुई है। हालांकि, कंपनी पुराने Nexus स्टेबल को वापस नहीं ला पाएगी क्योंकि इस स्टेबल में मौजूद अधिकतर सुपरस्टार्स वर्तमान समय में दूसरे रेसलिंग प्रमोशंस का हिस्सा हैं।हालांकि, कई ऐसे NXT सुपरस्टार्स हैं जिन्हें पुश देकर वेड बैरेट के लीडरशिप में नया Nexus तैयार किया जा सकता है। इसके बाद इस नए Nexus को पुराने Nexus की तरह टॉप सुपरस्टार्स पर हमला कराके मेन रोस्टर में डेब्यू कराया जा सकता है।