5 चीजें जो WWE सीएम पंक और डेनियल ब्रायन के AEW साइनिंग से निपटने के लिए कर सकती है 

सीएम पंक और डेनियल ब्रायन
सीएम पंक और डेनियल ब्रायन

2- WWE बैड बनी जैसे किसी सेलिब्रिटी को अपने शो का हिस्सा बना सकती है

बैड बनी का WWE ने काफी अच्छी तरह से इस्तेमाल किया था और यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE द्वारा बैड बनी को अपने प्रोग्रामिंग में शामिल करना काफी सफल साबित हुआ था। बनी WWE में कई हफ्तों तक नजर आए थे और उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग भी ली थी।

यही कारण है कि WrestleMania 37 में हुए मैच के दौरान बनी ने अपने परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया था। संभव है कि WWE बैड बनी से भी बड़े किसी सेलिब्रिटी को हफ्तों तक रेसलर के रूप में अपने प्रोग्रामिंग का हिस्सा बनाने का फैसला कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो AEW के दर्शक भी WWE देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

1- WWE दूसरे रेसलिंग प्रमोशंस के साथ हाथ मिला सकती है

इस वक्त ROH, NWA, NJPW, इम्पैक्ट रेसलिंग और AEW अपने टैलेंट्स को एक-दूसरे के साथ शेयर कर रही है और इस चीज ने काफी सुर्खियां बटोरी है। संभव है कि WWE भी इन रेसलिंग प्रमोशंस के साथ हाथ मिला सकती है और अपने रेसलर्स को दूसरे प्रमोशंस के रेसलर्स के साथ फाइट करने की अनुमति दे सकती है।

अगर WWE, AEW के साथ पार्टनरशिप करती है तो एक बार फिर रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन, जॉन सीना vs सीएम पंक का मैच देखने को मिल पाएगा। इस प्रकार, सभी रेसलिंग प्रमोशंस का फायदा हो पाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now