# मुकाबलों में बदलाव की जानकारी पहले दी जानी चाहिए थी
कोरोना वायरस के चलते ही WWE को रोमन रेंस, एंड्राडे, रे मिस्टीरियो, द मिज़ और डैना ब्रूक जैसे बड़े सुपरस्टार्स को रेसलमेनिया 36 से दूर रखना पड़ा है।
WWE ने आखिरी मोमेंट पर पहले रोमन की जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन को दी और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच में से द मिज़ का हटना भी उन लोगों के लिए परेशान करने वाला लम्हा रहा जो WWE की अफवाहों को करीब से फॉलो नहीं करते हैं।
ये भी पढ़ें: 6 चीजें जो WWE ने रेसलमेनिया 36 के पहले दिन इशारों-इशारों में बताईं
# इलायस और किंग कॉर्बिन के मैच का फिनिश
पहले तो इलायस और किंग कॉर्बिन के मैच को रेसलमेनिया मैच कार्ड में जोड़े जाने पर ही काफी सवाल खड़े हो चले थे। इस बात में भी कोई दो राय नहीं कि इनके बीच एक अच्छा मैच लड़ा गया और लाइव क्राउड होता तो इनके मैच को मिलने वाला रिस्पॉन्स वाकई में एक यादगार लम्हा बन जाता।
इस मैच की सबसे खराब बात ये रही कि आखिरी में इलायस ने जल्दबाज़ी में कॉर्बिन को रोल किया था। इससे ऐसा पता ही नहीं चला कि WWE किसे ताकतवर दिखाने की कोशिश कर रही थी।
Published 05 Apr 2020, 17:30 IST