#4 इनका एमएमए बैकग्राउंड है
फिन ने सिर्फ डब्लू डब्लू ई (WWE) में काम नहीं किया है। वो उससे पहले न्यू जापान और एशिया के अन्य प्रमोशंस में काम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ रेसलिंग बल्कि मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स पर भी ध्यान केंद्रित किया। यही वजह है कि इनके पास सब्मिशन रेसलिंग में ब्लैक बेल्ट है। ये अब भी कई ऐसी मूव्स कर सकते हैं जिसके बारे में अन्य रेसलर्स सिर्फ सोच सकते हैं।
ये भी पढ़ें: रेसलिंग से जुड़ी 5 अफवाहें जिन्हें सच होना चाहिए और 5 जिन्हें नहीं होना चाहिए
#3 ये प्रो सॉकर और गेलिक फ़ुटबाल खेलना चाहते थे
यूरोप में पले बढ़े हर इंसान की तरह इनका भी सपना था कि ये प्रो सॉकर और गेलिक फ़ुटबाल खेलें। एक समय के बाद जब इन्हें इसमें कोई भश्विष्य नहीं दिखाई दिया तो इन्होने रेसलिंग की तरफ रुख किया जो कि एक अच्छा कदम था।
Edited by PANKAJ