#2 ये ही बुलेट क्लब के फाउंडर हैं
Ad

आज हम सब ओसी और बुलेट क्लब के बारे में जानते हैं। ये एक ऐसा ग्रुप है जिसने रेसलिंग के फैंस को अद्भुत पल दिए हैं। एक तरफ ऐसा लगता है कि एजे स्टाइल्स ने बुलेट क्लब की स्थापना की, लेकिन सच ये है कि इसकी स्थापना फिन ने NJPW में की थी। इसका मकसद था एशियन सुपरस्टार्स को पीटना। इसकी वजह से कंपनी को रेटिंग्स और शो को पहचान मिलने लगी।
Ad
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों विंस मैकमैहन साशा बैंक्स के हाथों बैकी लिंच को Hell in a Cell में हारने नहीं देंगे
#1 इन्होने बैकी लिंच को ट्रेन किया है

आज बैकी लिंच किसी पहचान की मोहताज नहीं लेकिन एक दौर था जब फिन के आयरलैंड में रेसलिंग स्कूल ने ही उन्हें रेसलिंग से रूबरू करवाया था। उसके बाद फिन ने इन्हें ट्रेनिंग दी और आज ये दोनों रेसलिंग में जाना पहचाना नाम हैं।
Edited by PANKAJ JOSHI