#3. WWE आखिरकार एक बिज़नेस ही है
यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में फैंस अकसर भूल जाते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि WWE आखिरकार एक बिज़नेस ही तो है और किसी भी बिज़नेस का आखिरी उद्देश्य पैसा कमाना ही होता है। ऐसा करने के लिए WWE को कई ऐसे निर्णय लेने पड़ते हैं जो कि कई हार्डकोर फैंस को पसंद नहीं आते, लेकिन इन निर्णयों से कंपनी का जरुर फायदा हो जाता है।
फैंस अक्सर WWE के द्वारा लिए गए निर्णयों को लेकर शिकायत करते रहते हैं, लेकिन उन्हें यह समझने की जरुरत है कि वे आखिरकार वो सारी चीजें पैसे के लिए ही करते हैं।
WWE का PG एरा में जाना फैंस को पसंद नहीं आया लेकिन अगर देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में यह WWE द्वारा लिए गए सबसे अच्छे व्यवसायिक निर्णयों में से एक था।
यह भी पढ़े: विंस मैकमैहन द्वारा खतरनाक मूव से बैन हटाए जाने का कारण सामने आया
Edited by Ankit