# रॉ का फेस
Ad

रॉ की शुरूआत रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंंस ने की। केविन ने रैंडी को मैच के लिए चैलेंंज कर दिया। इसके बाद मेन इवेंट में इन दोनों के बीच शानदार मैच देखने को मिला। केविन ओवेंस इस समय रॉ के फेस है। और कुछ ऐसा ही इस हफ्ते रॉ में देखने को मिला। उन्हें फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिला। मेन इवेंट में हुए मैच में सैथ रॉलिंस और उनकी टीम ने भी दखल दी। और रेफरी ने भी इसमें झोल कर दिया, जिस वजह से रैंडी को जीत मिल गई। केविन ने रेफरी को स्टनर दे दिया। ये सैगमेंट केविन ओवेंस के लिए शानदार रहा। फैंस ने उन्हें चीयर किया। अब उन्हें पुश मिल सकता है।
Edited by PANKAJ JOSHI