WWE परफॉर्मेंस सेंटर से NXT के शानदार शो के बाद स्मैकडाउन का एपिसोड भी यहीं से हुआ। और ये शो हिट साबित हुआ। हालांकि खाली एरीना में सुपरस्टार्स ने परफॉर्म किया लेकिन फैंस को ये अच्छा लगा। जैफ हार्डी, पेज और जॉन सीना की वापसी का ऐलान पहले ही कर दिया था। जैफ हार्डी और सीना तो आए लेकिन कुछ कारण से पेज यहां पर नहीं दिखाई दी।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: 13 मार्च, 2020
इसके अलावा रेसलमेनिया 36 को लेकर यहां शानदार बिल्डअप देखने को मिला। साथ ही साथ कुछ अच्छे मैच भी यहां पर हुए। इस बार कमेंट्री टेबल पर ट्रिपल एच भी यहां पर दिखे। डेनियल ब्रायन को भी इस शो में नया साथी मिल गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये एपिसोड अच्छा रहा। तो आइए जानते हैं इस शो में क्या-क्या चीजें सही रहीं।
# जैफ हार्डी की वापसी
मैट हार्डी लंबे समय के लिए चले गए हैं लेकिन जैफ हार्डी ने इस हफ्ते स्मैकडाउन में वापसी कर ली है। फैंस को ये भी उम्मीद नहीं थी कि वो यहां पर एक्शन में नजर आएंगे लेकिन सभी को चौंकाते हुए यहां पर कॉर्बिन के साथ उनका मैच हुआ। ये मैच अच्छा हुआ लेकिन फैंस के नाम होने से किसी को चीयर नहीं मिल पाया। कॉर्बिन की यहां पर हार हुई। अब आगे आने वाले एपिसोड में ये देखना मजेदार होगा कि हार्डी और कॉर्बिन को कंपनी किस तरह बुक करती हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं