#4 रोमन को होगन की टीम का कप्तान बनाना
क्राउन ज्वेल पीपीवी में होने वाले 10 मैन टैग टीम मैच में होगन टीम के कप्तान पहले सैथ रॉलिंस को बनाया गया था लेकिन इस पीपीवी में उनका मैच यूनिवर्सल चैंपियन के लिए फीन्ड के खिलाफ भी होने वाला है। इसी कारण सैथ को इस 10 मैन टैग टीम मैच से बाहर किया गया है।
यह भी पढ़े: SmackDown में जाने के बाद WWE साशा बैंक्स के साथ ये 4 बड़ी चीज़ें कर सकता है
इसके बाद कंपनी ने यह निर्णय लिया कि इस होगन की टीम का कप्तान उस सुपरस्टार को बनाया जाए जिसके पास वर्तमान में कोई बड़ा मैच या कोई चैंपियनशिप न हो और साथ ही वह मेन रोस्टर का टॉप स्टार भी हो। इस वजह से WWE ने रोमन को होगन टीम का कप्तान बनाया ताकि फैंस की इस मैच में दिलचस्पी बनी रहे। रोमन रेंस दुनियाभर सबसे प्रसिद्ध रेसलर्स में से एक है और उनके इस मैच का हिस्सा बनने से इस मैच को लेकर फैंस के बीच एक अच्छी हाइप बनेगी।