साल 2020 WWE के लिए किसी कई मायनों में अच्छा साबित नहीं हुआ है। COVID-19 महमारी के कारण ही विंस मैकमैहन को अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स यानी XFL को ड्रॉप करना पड़ा है। लेकिन ऐसा नहीं है कि WWE ने इस साल दबाव में आकर गलत ही फैसले लिए हैं।2020 में अभी तक कई धमाकेदार मुकाबले देखे जा चुके हैं, रॉ और स्मैकडाउन का स्टोरीलाइन बिल्ड-अप पहले से बेहतर साबित हो रहा है। वो अलग बात है कि अच्छी और दिलचस्प स्टोरीलाइंस के बावजूद व्यूअरशिप में बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है।ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की हैलेकिन इस आर्टिकल में हम साल 2020 में विंस मैकमैहन द्वारा लिए गए सबसे अच्छे फैसलों से आपको अवगत कराने वाले हैं।2020 में WWE का सबसे अच्छा मैचHE'S TIED THE RECORD.#RoyalRumble #MensRumble @BrockLesnar pic.twitter.com/32VZxBE1pS— WWE Universe (@WWEUniverse) January 27, 2020इस बात में कोई संदेह नहीं कि 2020 WWE रॉयल रंबल मैच इस साल के सबसे दिलचस्प और धमाकेदार मुकाबलों में से एक रहा है। WWE चैंपियन होने के बावजूद ब्रॉक लैसनर को उस मैच से जोड़ा जाना फैंस के लिए जरूर एक यादगार लम्हा रहा।लैसनर ने पहले स्थान पर एंट्री लेते हुए 13 सुपरस्टार्स को टॉप रोप के ऊपर से एलिमिनेट किया था। वहीं उनके एलिमिनेट होने के बाद ये बागडोर फ्यूचर WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने संभाली। रॉयल रंबल मैच में जीत का ही नतीजा रहा कि मौजूदा समय में मैकइंटायर कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो शायद ही कभी फिर से WWE में वापस आएंगेड्रू मैकइंटायर का WWE चैंपियन बननाI'm not top of the mountain, I am the mountain. Thank you everyone for your continued support #AndStill #SummerSlam pic.twitter.com/gB2q8iS6B7— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) August 24, 2020हालांकि ड्रू मैकइंटायर के पुश की शुरुआत रॉयल रंबल मैच से ही हो गई थी। इस दौरान WWE को कोरोनावायरस के कारण बिना लाइव ऑडियंस के इवेंट्स का आयोजन करवाना पड़ा। लेकिन इसका द स्कॉटिश साइकोपैथ के पुश पर कोई असर नहीं पड़ा।वो आगे चलकर रेसलमेनिया 36 में लैसनर को हराकर WWE चैंपियन बने और अभी तक कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं। दबाव के समय में भी विंस ने धैर्य नहीं खोया और इसी कारण कंपनी को एक बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार मिल पाया है, जो इस मुसीबत के समय में भी WWE के लिए तारणहार साबित हो रहा है।