अगले हफ्ते होने वाले रॉ के एपिसोड के लिए कई सारे सैगमेंट्स प्लान किए जा चुके हैं। यह भी साफ है कि यहां रोमांच में कोई कमी नहीं होने वाला। लेकिन, स्मैकडाउन लाइव को लेकर अभी तक कोई भी घोषणा नहीं की गई है। हालांकि फैंस को यह पता है कि यहां भी उन्हें काफी कुछे नया देखने को मिलेगा और वे इसे लेकर बेताब भी हैं।
स्मैकडाउन लाइव में कई सारी स्टोरीलाइन चल रही हैं। एक तरफ एजे स्टाइल ने फेटल 5-वे मैच जीतकर WWE चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन को रॉयल रंबल के लिए चुनौती दी है तो दूसरी तरफ रुसव ने यूएस चैंपियनशिप के लिए ताल ठोक दी है। सात ही असुका को ट्रिपल एच ने रॉयल रंबल के लिए अपना विरोधी चुनने को कह दिया है।
#5. शिंस्के नाकामुरा को रुसेव पर बैकस्टेज से हमला करना चाहिए
2018 में रॉयल रंबल मैच जीतने के बाद भी नाकामुरा को वो नाम और पहचान नहीं मिली जो उन्हें जो उन्हें स्मैकडाउन के मुख्य इवेंट तक के स्तर तक पहुंचा सके। वे कई बार WWE चैंपियनशिप में एजे स्टाइल से हार चुके हैं। साथ ही उन्हें लंबे समय से टीवी पर देखा भी नहीं गया है।
उन्होंने जैफ हार्डी से यूएस चैंपियनशिप तो जीत ली लेकिन उसका बचाव करते हुए कभी नहीं देखा गया। क्रिसमस पर हुए स्मैकडाउन लाइव इवेंट में रुसेव ने नाकामुरा को हाराकर यूएस चैंपियनशिप में हाराया था और यह इन दोनों ही रैसलरों के लिए काफी फायदेमंद है।
अगले सप्ताह स्मैकडाउन में WWE को इस योजना पर काम करना चाहिए कि नाकामुरा, रुसेव पर बैकस्टेज से हमला करें। तब इन दो दिग्गजों के बीच अगले रॉयल रंबल के लिए एक मैच का भी आयोजन करना चाहिए।