अगले हफ्ते होने वाले रॉ के एपिसोड के लिए कई सारे सैगमेंट्स प्लान किए जा चुके हैं। यह भी साफ है कि यहां रोमांच में कोई कमी नहीं होने वाला। लेकिन, स्मैकडाउन लाइव को लेकर अभी तक कोई भी घोषणा नहीं की गई है। हालांकि फैंस को यह पता है कि यहां भी उन्हें काफी कुछे नया देखने को मिलेगा और वे इसे लेकर बेताब भी हैं।
स्मैकडाउन लाइव में कई सारी स्टोरीलाइन चल रही हैं। एक तरफ एजे स्टाइल ने फेटल 5-वे मैच जीतकर WWE चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन को रॉयल रंबल के लिए चुनौती दी है तो दूसरी तरफ रुसव ने यूएस चैंपियनशिप के लिए ताल ठोक दी है। सात ही असुका को ट्रिपल एच ने रॉयल रंबल के लिए अपना विरोधी चुनने को कह दिया है।
#5. शिंस्के नाकामुरा को रुसेव पर बैकस्टेज से हमला करना चाहिए
2018 में रॉयल रंबल मैच जीतने के बाद भी नाकामुरा को वो नाम और पहचान नहीं मिली जो उन्हें जो उन्हें स्मैकडाउन के मुख्य इवेंट तक के स्तर तक पहुंचा सके। वे कई बार WWE चैंपियनशिप में एजे स्टाइल से हार चुके हैं। साथ ही उन्हें लंबे समय से टीवी पर देखा भी नहीं गया है।
उन्होंने जैफ हार्डी से यूएस चैंपियनशिप तो जीत ली लेकिन उसका बचाव करते हुए कभी नहीं देखा गया। क्रिसमस पर हुए स्मैकडाउन लाइव इवेंट में रुसेव ने नाकामुरा को हाराकर यूएस चैंपियनशिप में हाराया था और यह इन दोनों ही रैसलरों के लिए काफी फायदेमंद है।
अगले सप्ताह स्मैकडाउन में WWE को इस योजना पर काम करना चाहिए कि नाकामुरा, रुसेव पर बैकस्टेज से हमला करें। तब इन दो दिग्गजों के बीच अगले रॉयल रंबल के लिए एक मैच का भी आयोजन करना चाहिए।
#4. गैलोज और एंडरसन और सैनिटी को टैग टीम टाइटल मिक्स में शामिल करना चाहिए
रॉ से उलट, स्मैकडाउन लाइव में टैग टीमों की स्थिति काफी बेहतर है। इसमें द बार, द उसोस और द न्यू जैसी शानदार टैग टीमे है। इसके अलावा भी इनके पास गैलोज एंड एंडरसन, सैनिटी और द बुलडॉग के रूप में शानदार टीमें हैं। हालांकि यह आम तौर पर देखा गया है कि WWE लगातार स्मैकडाउन लाइव में अपनी तीन टॉप टीमों को ही इस्तेमाल करते आया है।
WWE को चाहिए कि वह सैनिटी को गौलोज एंड एंडरसन के सामने उतरने का मौका दे जो इस खिताब का प्रबल दावेदार है। इस बीच द बार को घुसना चाहिए और इसके बाद ट्रिपल धमकी मैच की घोषणा की जानी चाहिए।
#3. आसुका के खिलाफ निक्की क्रॉस को नया चैलेंजर बनाकर खड़ा किया जाए
लगातार कई प्रयासों में विफल होने के बाद अंतत: आसुका ने 2018 में विमेंस चैंपियनशिप हासिल कर ही ली। टीएलसी मैच में शार्लेट और बैकी को हराकर उन्होंने यह खिताब जीता। हालांकि इस मैच में रोंडा राउजी ने हस्तेक्षेप किया था। अब ट्रिपल एच ने आसुका को बैकस्टेज सैगमेंट के लिए अपना विरोधी चुनने का मौका दिया है। इस दौरान शार्लेट, बैकी और कार्मेला चैंपियन के खिलाफ भिड़ने का दाव करेंगी।
अब WWE को एक कदम आगे बढ़ते हुए निक्की क्रॉस को रॉयल रंबल में आसुका से लड़ने का मौका देना चाहिए। अगले हफ्ते होने वाले शो के दौरान शार्लेट, बैकी और कार्मेला को फैटल 4-वे मैच में भिड़ाना चाहिए जिसमें चौथी रैसलर कौन होगी यह रहस्य ही रहने दिया जाए। यह निक्की के लिए स्मैकडाउन में पदार्पण का बेहतरीन मौका होगा। इस दौरान सिर्फ डेब्यू ही नहीं बल्कि यह भी सुनिश्चत हो कि निक्की को जीत मिले।
#2. द 'रियल' एजे स्टाइल और द 'न्यू' डेनियल ब्रायन के बीच रोचक भिड़ंत हो
इस सप्ताह स्टाइल ने विंस से माफी मांगने से मना कर दिया और वह फैटल 5-वे मैच में उतरने के लिए तैयार हैं और अब उनका सामना WWE चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन से होगा। स्टाइल्स और ब्रायन के बीच यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है इसमें कोई संदेह नहीं। डेनियल भी अब हील फेस हो चुके हैं और नेगेटिवटी में भी क्राउड से उन्हें बेहतर रिस्पांस मिल रहा है।
तो ब्रायन का नया एटीट्यूड और स्टाइल्स का भी नया एटीट्यूड रॉयल रंबल में धमाल मचा कर रख देगा। शायद WWE में यह अंतिम मैच होगा जिसमें स्टाइल उतरेंगे। अगले हफ्ते होने वाले स्मैकडाउ में यह जरूरी है कि WWE इन दोनों को रिंग में उतारे।
#1. मुस्तफा अली को रैंडी ऑर्टन और सामोआ जो के गुस्से का सामना करना पड़े
मुस्तफा अली का स्मैकडाउन लाइव में लौटना, WWE द्वारा उठाया गया सबसे बड़ा कदम है। 205 लाइव में अली ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस दौरान फैंस को इंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अली ने पिछले महीने ही स्मैकडाउन लाइव में डेब्यू किया था जिसमें उन्हें डेनियल ब्रायन का सामना करना पड़ा था। हालांकि वे हार गए थे। इसके बाद उन्होंने एजे स्टाइल के साथ टीम बनाकर स्मैकडाउन लाइव में जीत दर्ज की।
अगले हफ्ते के स्मैकडाउन में अली रॉयल रंबल में उतरने के अपने इरादें की घोषणा कर सकते हैं और इसमें रैंडी ऑर्टन द्वारा उनपर हमला किया जा सकता है। ऑर्टन रिंग से बाहर निकलेंगे और जोए अली को पकड़ लेंगे। इसके बाद ऑर्टन और जोए एक दूसरे को घूरेंगे जैसा कि उन्होंने पिछले मैच में किया था। हालांकि इस बार वे हसेंगे और मैच खत्म हो जाएगा।