#1.करना चाहिए- एडम कोल के साथ लीडरशिप फ्यूड
जब फिन, जॉनी गर्गानो को बुरी तरह पीटने के बाद बैकस्टेज जा रहे थे तो द अनडिस्प्यूटेड एरा के सारे मेंबर्स अपने स्टेबल का साइन बना रहे थे। भले ही बैलर ने यह नहीं किया लेकिन उनके इस स्टेबल को ज्वाइन करने की अफवाह है।
अगर बैलर इस स्टेबल को ज्वाइन कर लेते हैं तो यह NXT के सबसे अच्छे पलों में से एक होगा। लेकिन इस स्टेबल को ज्वाइन करने के साथ ही इसके नेतृत्व करने को लेकर बैलर और कोल के बीच टेंशन हो सकती है। इस बात की संभावना भी है कि इस फ्यूड के दौरान पूरा द अनडिस्प्यूटेड एरा ही बैलर के खिलाफ हो जाए जिसके बाद 'द ओसी' उन्हें बचाने आएंगे और द अनडिस्प्यूटेड एरा के खिलाफ फ्यूड की शुरुआत करेंगे।
#1.नहीं करना चाहिए- उन्हें बेबीफेस बनाना
काफी लंबे वक्त तक हील के रूप में बैलर जरुर फेस टर्न लेंगे, लेकिन WWE को उन्हें बेबीफेस बनाने से बचना चाहिए। आपने देखा होगा कि सैथ रॉलिंस हील सुपरस्टार के रूप में काफी शानदार थे और बेबीफेस बनने के बाद से उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचा है। फैंस आज भी रॉलिंस को हील बनाने की मांग करते हैं।
जब बैलर ने इस हफ्ते हील टर्न लिया तो दर्शकों ने रॉलिंस के हील टर्न के बाद सबसे अच्छा हील टर्न बताया। WWE नहीं चाहेगी कि बैलर का भी बीस्टस्लेयर जैसा हाल हो इसलिए उन्हें बैलर को बेबीफेस बनाने से बचना चाहिए।