डब्लू डब्लू ई(WWE) से करीब 4 महीने तक दूर रहने के बाद साशा बैंक्स ने एक हील सुपरस्टार के रूप में कंपनी में शानदार वापसी की। साशा बैंक्स वापसी के बाद बैकी लिंच के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप फ्यूड में आ गई।
भले ही वह चैंपियनशिप जीतने में नाकामयाब रही लेकिन उन्होंने अपने परफॉरर्मेंस से सभी को काफी प्रभावित किया। हैल इन ए सैल में हुआ साशा बैंक्स vs बैकी लिंच का मैच इस साल हुए सबसे बेहतरीन मैचों में से एक था। इससे यह भी साबित हो गया कि साशा बैंक्स अपने बेहतरीन इन-रिंग स्किल्स और शानदार माइक कौशल होने के कारण विमेंस डिवीजन पर राज कर सकती है।
यह भी पढ़े: ट्रेनिंग कर रहे टायसन फ्यूरी के ऊपर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने किया बड़ा हमला
उम्मीद थी कि WWE बॉस और द मैन के फ्यूड को आगे बढ़ाएगा। लेकिन अफ़सोस WWE ड्राफ्ट 2019 में साशा बैंक्स स्मैकडाउन में आ गई और इस वक्त वह ब्लू ब्रांड में उनकी दोस्त और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली के साथ है। वहीं बैकी लिंच रॉ का हिस्सा है।
इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि WWE बैंक्स को स्मैकडाउन में लाने के बाद कर सकता है।
#5 टॉप सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड में शामिल करना
अब जबकि स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली, साशा बैंक्स की दोस्त है, इसलिए बैंक्स का इस वक़्त टाइटल पिक्चर में आने का सवाल ही नहीं है। इसके बजाए वह ब्लू ब्रांड के टॉप सुपरस्टार्स जैसे कि एलेक्सा ब्लिस और असुका के साथ फ्यूड में आ सकती है।
इसके अलावा वह लेसी इवांस, सोन्या डेविल, निकी क्रॉस जैसे टैलेंटेड रेसलर्स के साथ फ्यूड कर उनकी इन-रिंग परफॉरर्मेंस बढ़ाने में मदद कर सकती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं