क्राउन ज्वेल 2019 पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला बॉक्सर टायसन फ्यूरी के साथ होगा। हालांकि ऐसा लग रहा है कि मॉन्स्टर अमंग मैन अपने मैच तक इंतजार नहीं कर पा रहे हैं, शायद इसलिए उन्होंने डब्लू डब्लू ई (WWE) परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे उनके दुश्मन टायसन फ्यूरी पर हमला कर दिया।आपको बता दें जिस वक़्त फ्यूरी पर हमला हुआ उस वक़्त वह क्राउन ज्वेल में स्ट्रोमैन के खिलाफ होने वाले उनके मैच के लिए शोल्डर टैकल की प्रैक्टिस कर रहे थे। मॉन्स्टर अमंग मैन द्वारा किए गए हमले के बाद फ्यूरी रिंग में अपना दांया पैर पकड़ कर बैठ हुए थे, ऐसा लग रहा है कि उनके दांए पैर के टखने में चोट लग गई है। हम उम्मीद करते हैं कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर ना हो और वह मैच तक पूरी तरह से फिट हो जाए।यह भी पढ़े: ड्रू मैकइंटायर को टीम फ्लेयर का आखिरी मेंबर चुने जाने के 5 बड़े कारणआपको बता दें द न्यूयॉर्क पोस्ट ने इस खबर की सबसे पहले जानकारी दी, जिसके बाद WWE ने भी इस खबर को कंफर्म करते हुए एक ट्वीट किया।As first reported by The @nypost, a confrontation between @BraunStrowman and @Tyson_Fury took their rivalry to a whole other level. https://t.co/yPNZLMAr2K— WWE (@WWE) October 23, 2019जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी स्मैकडाउन के प्रीमियर एपिसोड के दौरान हुई। स्मैकडाउन के इस एपिसोड के दौरान स्ट्रोमैन 8-मैन टैग टीम मैच का हिस्सा थे और इस दौरान उनकी बहस रिंगसाइड में बैठे बॉक्सिंग लैजेंड टायसन फ्यूरी से हो गई।शुरुआत में फ्यूरी ने इन बातों को हल्के में लिया लेकिन जब ब्रॉन ने जिगलर को उठाकर फ्यूरी पर फेंका तो उन्होंने गुस्से में आकर स्ट्रोमैन को मारने के लिए बैरीकेट पार कर लिया। हालांकि वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स ने इस मामले को शांत कराया।परफॉरर्मेंस सेंटर में अपने ऊपर हुए इस अचानक हमले से फ्यूरी काफी गुस्सा होंगे और क्राउन ज्वेल में वह इस चीज का बदला ले सकते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं