क्राउन ज्वेल 2019 में टीम होगन और टीम फ्लेयर के बीच काफी शानदार मैच होने जा रहा है। टीम होगन की टीम में शामिल सभी सुपरस्टार्स बेबीफेस हैं, वहीं रिक फ्लेयर ने अपनी टीम में सभी हील सुपरस्टार्स को चुना है। साथ ही टीम होगन में सभी सुपरस्टार्स का खुलासा काफी पहले ही हो चुका था और इस हफ्ते रॉ में टीम फ्लेयर के आखिरी सदस्य के नाम से पर्दा उठ गया।इस हफ्ते रॉ की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर से हुई और उन्होंने दावा किया कि वह टीम फ्लेयर के आखिरी सदस्य हैं। इसके बाद उनका मुकाबला रिकोशे से हुआ और मैकइंटायर ने उन्हें आसानी से हरा दिया।इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों एजे स्टाइल्स जैसे बेहतरीन हील सुपरस्टार के होने के बावजूद मैकइंटायर को टीम फ्लेयर में शामिल किया गया।यह भी पढ़े: अपनी पोजीशन से नाखुश ल्यूक हार्पर छोड़ सकते हैं WWE#5 बिना मोमेंटम खोए चोट से वापसी करने के लिएReally hoping Drew McIntyre returns in a prominent role tonight. Would love to see him obliterate Seth to the point he “couldn’t compete” at crown jewel. Gets Drew in the title picture, Bray completely off raw, Seth onto his next feud. Which is something all 3 guys need imo #Raw pic.twitter.com/49NCC1LaxO— 🧞‍♂️Austin🧞‍♂️ (@DreamOverBro) October 21, 2019ड्रू मैकइंटायर ने अपने स्वास्थ्य से जुड़़ी समस्याओं को दूर करने के लिए काफी गलत समय पर WWE से ब्रेक लिया था। कई लोग उन्हें किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट का विजेता मान रहे थे, लेकिन उनके पहले ही राउंड में बाहर होने से कई फैंस चौंक गए। रेसलमेनिया के बाद से ही मैकइंटायर को शेन मैकमैहन के दाहिने हाथ के रूप में दिखाया गया और अब जबकि शेन जा चुके हैं, उन्हें एक नए गिमिक की जरुरत पड़ेगी।ड्रू मैकइंटायर काफी बड़े और डरावने सुपरस्टार हैं, लेकिन देखा जाए तो WWE में ऐसे कई सुपरस्टार हैं। इसलिए अगर स्कॉटिश साइकोपैथ को उनसे अलग दिखना है तो उन्हें एक अहम रोल में वापसी करनी पड़ेगी और टीम फ्लेयर में शामिल होकर उन्होंने इस ओर कदम बढ़ा लिया है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं