द हर्ट बिजनेस को रेट्रीब्यूशन की दुश्मन टीम बनाना चाहिए
इन दिनों WWE के 2 बड़े फैक्शंस द हर्ट बिजनेस और रेट्रीब्यूशन हैं। संयोग से दोनों ही ग्रुप WWE की रेड ब्रांड में काम कर रहे हैं, इसलिए ऐसा भी संभव है कि एक ना एक दिन इन 2 बड़ी टीमों का एक-दूसरे से आमना-सामना हो सकता है।
MVP बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को अपने साथ शामिल करना अच्छे से जानते हैं। जब वो सेड्रिक एलेक्जेंडर जैसे बेबीफेस सुपरस्टार को विलन बना सकते हैं तो संभव ही और भी बड़े सुपरस्टार्स को अपने साथ जोड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों द फीन्ड WWE में अच्छे बेबीफेस बन सकते हैं
रेट्रीब्यूशन और द हर्ट बिजनेस अलग-अलग लक्ष्य को ध्यान में रख आगे बढ़ रहे हैं। इसलिए एक ऐसा समय जरूर आएगा जब ये 2 बड़े फैक्शंस एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होंगे।
सर्वाइवर सीरीज 2020 के आयोजन में अभी करीब ढाई महीने वक्त शेष है और इस बीच द हर्ट बिजनेस से आसानी से नए मेंबर्स को जोड़ा जा सकता है। जिससे सर्वाइवर सीरीज में रेट्रीब्यूशन vs द हर्ट बिजनेस का धमाकेदार मैच लड़ा जा सके।