#1 NXT को मजबूत दिखाना
WWE ने पिछले कुछ हफ़्तों में NXT को काफी मजबूत तरीके से बुक किया है, लेकिन अगर सर्वाइवर सीरीज में उन्हें उतना मजबूत नहीं दिखाया जाता तो यह उनके साथ नाइंसाफी होगी।
NXT के लिए गए क्रिएटिव निर्णयों के पीछे ट्रिपल एच का हाथ है। अगर सर्वाइवर सीरीज की बारे में बात करें तो ट्रिपल एच के पास दो विकल्प है। पहला विकल्प यह है कि NXT की आसन जीत और आने वाले समय में इस ब्रांड को स्थापित करना। लेकिन इस विकल्प के साथ दिक्कत यह है कि ऐसा करने पर रॉ और स्मैकडाउन कमजोर लगेंगे।
दूसरा तरीका यह है कि सर्वाइवर सीरीज में NXT की इस तरह हार हो जिससे वह कमजोर ना लगे। चाहे WWE कोई भी विकल्प अपनाए लेकिन उन्हें इस पीपीवी में NXT को किसी भी हाल में कमजोर दिखाने से बचना चाहिए। साथ ही हर हफ्ते NXT की सीधी टक्कर AEW से हो रही है इसलिए कंपनी को येलो ब्रांड को मजबूत दिखाने की और भी सख्त जरुरत है।