4- द मिज WWE मनी इन द बैंक होल्डर हैं
साल 2010 में द मिज अपने WWE करियर में पहली बार चैंपियन बने थे। हालांकि, अनुभव की कमी होने की वजह से ऐसा लग रहा था कि मिज उस वक्त अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन नही कर पाएंगे। हालांकि, मिज ने कॉन्ट्रैक्ट जीतने के 5 महीने बाद WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन पर कैश इन करते हुए सबको गलत साबित कर दिया।
वर्तमान समय में मिज एक बार फिर मनी इन द बैंक होल्डर है और हैरानी की बात यह है कि रैंडी ऑर्टन भी इस वक्त WWE चैंपियन हैं। हम उम्मीद करेंगे कि मिज एक बार फिर ऑर्टन पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर इतिहास को दोहराएंगे।
3- WWE टैग टीम चैपियंस
साल 2010 में WWE ने टैग टीम चैंपियनशिप ऐसे सुपरस्टार्स को सौंपी थी जो टैग टीम डिवीजन का हिस्सा नहीं थे। उदाहरण के लिए, ड्रू मैकइंटायर & कोडी रोड्स ने 35 दिनों के लिए टैग टीम टाइटल को अपने पास रखा था जबकि डेविड ओटूंगा & जॉन सीना एक दिन के लिए चैंपियन बने थे।
वर्तमान समय में भी विमेंस टैग टीम डिवीजन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। वर्तमान विमेंस टैग टीम चैपियंस नाया जैक्स & शायना बैजलर टैग टीम डिवीजन का हिस्सा नहीं थे। इसके अलावा विमेंस टैग टीम डिवीजन में कई अजीब जोड़ियां बनी हुई है।
उदाहरण के लिए, हाल ही में बिली के से अलग होने वाली पेय्टन रॉयस की जोड़ी अचानक ही लेसी इवांस के साथ बना दी गई़। इसके अलावा सोन्या डेविल से अलग हुई मैंडी रोज की जोड़ी डैना ब्रूक के साथ बना दी गई है।