2- डेनियल ब्रायन WWE में मिड कार्ड टाइटल को टारगेट कर रहे हैं
साल 2010 WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन के लिए काफी कठिन साल साबित हुआ था जहां रिंग एनाउंसर जस्टिन रॉबर्ट्स को टाई से चोक करने के कारण ब्रायन को WWE से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। हालांकि, डेनियल ब्रायन ने दमदार वापसी करते हुए अपने करियर में पहली बार यूएस टाइटल को अपने नाम किया था।
साल 2020 के शुरूआत में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले डेनियल ब्रायन एक बार फिर साल 2010 की तरह मिड कार्ड टाइटल को टारगेट कर रहे हैं। ब्रायन को दो मौकों पर एजे स्टाइल्स & सैमी जेन के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल चुका है। हालांकि, इन दोनों बार हारने के बावजूद ब्रायन अभी भी इस टाइटल को टारगेट कर रहे हैं।
1- रैंडी ऑर्टन WWE चैंपियन हैं
सितंबर 2010 में रैंडी ऑर्टन नाईट ऑफ चैंपियंस में क्रिस जैरिको, ऐज, शेमस, जॉन सीना और वेड बैरेट को हराकर WWE चैंपियन बने थे। ऑर्टन के चैंपियन बनने के 64 दिन बाद द मिज ने अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।
वर्तमान समय में मिज एक बार फिर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस होल्डर है और अब देखना यह है कि द मिज यह कारनामा दोबारा दोहरा पाते हैं या नहीं।