5 चीजें जो Smackdown को Raw से बेहतर साबित करती हैं

ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस
ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस

Smackdown में नए कैरेक्टर्स देखने को मिलते रहते हैं

इस बात में कोई संदेह नहीं कि ड्रू मैकइंटायर एक अच्छे चैंपियन हैं, वहीं बॉबी लैश्ले का प्रदर्शन भी पिछले कुछ समय से शानदार रहा है। दूसरी ओर बैकी लिंच द्वारा ब्रेक लेने के बाद असुका ही रॉ विमेंस चैंपियन बनने की सबसे बड़ी हकदार थीं।

यहां तक कि सैथ रॉलिंस vs मिस्टीरियो फैमिली की दुश्मनी ने भी फैंस को काफी प्रभावित किया है। लेकिन रेड ब्रांड में ऐसा कोई कैरेक्टर नहीं है जो ब्रे वायट की बराबरी कर सके। वहीं पॉल हेमन का साथ पाकर रोमन रेंस का हील कैरेक्टर भी नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस पर भी द फीन्ड का प्रभाव गहराता जा रहा है जो लगातार फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। इनके साथ-साथ शेमस, किंग कॉर्बिन, लेसी इवांस और ओटिस जैसे बड़े सुपरस्टार्स भी शानदार तरीके से अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

ये सभी चीजें साफ दर्शाती हैं कि कैरेक्टर और स्टोरीलाइन बिल्ड-अप के मामले में Smackdown, Raw से बेहतर ही साबित हो रहा है।

Quick Links