WWE द्वारा आयोजित इस सप्ताह के स्मैकडाउन ब्रांड का एपिसोड कुछ ज्यादा अच्छा नहीं था। इस सप्ताह के एपिसोड की शुरुआत में कंपनी और सभी रेसलर्स ने द अंडरटेकर को ट्रिब्यूट दिया। इस सप्ताह की शुरुआत में विंस मैकमैहन की कंपनी के कुछ रेलसर्स और कर्मचारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इस वजह से कंपनी को बहुत से प्लान बदलने पड़े ताकि फैंस को एक अच्छा शो देखने को मिले।इस सप्ताह के स्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड में एजे स्टाइल्स और ड्रू गुलक के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला था लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस मैच को रद्द कर दिया गया।इस आर्टिकल में हम स्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड में हुई उन 5 चीजों के बारें में बात करेंगे जो इस सप्ताह के एपिसोड में सही हुई।5- WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर को ट्रिब्यूट देना"He's legit one of the greatest performers of all time in any form of entertainment." - @WWERomanReigns #ThankYouTaker #SmackDown @undertaker pic.twitter.com/TUbVlXuuFo— WWE (@WWE) June 27, 2020इस सप्ताह आयोजित हुए स्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड की शुरुआत द अंडरटेकर की एक वीडियो पैकेज साथ हुई और उसके बाद पूरे ब्लू ब्रांड के रोस्टर ने कंपनी के इस दिग्गज सुपरस्टार "थैंक यू, टेकर" कहा। कुछ समय बाद कंपनी ने एजे स्टाइल्स और द अंडरटेकर के बीच हुए बोनयार्ड मैच फिर से दिखाया। यह मैच अप्रैल महीने में आयोजित हुए पीपीवी रेसलमेनिया 36 में देखने को मिला था। यह मैच बहुत ही अच्छा था।The Undertaker holds some of the most unattainable records in WWE that will probably last forever! https://t.co/oFYToNAB43 #WWE #RAW #SmackDown— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) June 22, 20204- 8 मैन टैग टीम मैचA HUGE 8-Man Tag Team Match is coming up NEXT on #SmackDown! pic.twitter.com/jxT8x1hkPj— WWE (@WWE) June 27, 2020इस सप्ताह WWE द्वारा आयोजित स्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड में न्यू डे और लूचा हाउस पार्टी बनाम शिंस्के नाकामुरा, सिजेरो, द मिज़ और जॉन मॉरिसन मैच देखने को मिला था। इस मैच में न्यू डे और लूचा हाउस पार्टी ने जीत हासिल की। यह मैच बहुत अच्छा था और इस मैच में WWE के सभी रेसलर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी के कुछ कर्मचारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद भी यह मैच बहुत ही अच्छे से बुक किया गया था। .@WWEGranMetalik picks up the win for #LuchaHouseParty and #NewDay on #SmackDown! pic.twitter.com/bvJGfq2Ovg— WWE (@WWE) June 27, 2020ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने साथ मिलकर काम करने से मना कर दिया