इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड शानदार रहा। WWE मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद स्मैक़़डाउन का एपिसोड उम्मीदों पर खरा उतरा। WWE इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के पूरे टूर्नामेंट ने शो का मजा दोगुना कर दिया है। प्रतियोगिता के कुछ मैचों के अलावा NXT विमेंस चैंपियन की वापसी हुई। साथ ही मेन इवेंट में जबरदस्त टैग टीम मैच हुआ। आइए जानते हैं WWE ने पांच चीजें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में सही की।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सभी हदें पार की# WWE सुपरस्टार इलायस को मिली जीत.@MichaelCole has had about enough of this. #SmackDown pic.twitter.com/aQayQCdKp5— WWE (@WWE) May 16, 2020WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के लिए पहला मैच इलायस और किंग कॉर्बिन के बीच हुआ। ये मैच काफी शानदार हुआ। और सबसे अच्छी बात ये है कि इलायस को इस मैच में जीत मिली। उनकी इस जीत की काफी जरूरत है। यहां से उन्हें आगे की ओर पुश मिल सकता है। अगर इस मैच में वो हार जाते तो शायद आगे के लिए काफी मुश्किल उनके लिए हो जाती।# साशा बैंक्स के हील टर्न के बीज शार्लेट फ्लेयर ने बो दिए#TheQueen is BACK on the blue brand!#SmackDown @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/KihdRZOPxD— WWE (@WWE) May 16, 2020इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन रिंग में NXT चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने वापसी की। इस दौरान WWE स्मैकडाउन विेमेंस चैंपियन बेली और साशा बैंक्स भी आईं। शार्लेट ने यहां पर साशा बैंक्स को बेली के खिलाफ भड़काने की पूरी कोशिश की। यहां से अब ये बात जाहिर हो गई है कि जल्द ही साशा बैंक्स ,बेली के ऊपर हमला करेंगी। शार्लेट फ्लेयर ने शानदार प्रोमो दिया और ये जाहिर कर दिया कि साशा बैंक्स का किरदार बदलने वाला है। ये काफी अच्छी चीज इस बार WWE स्मैकडाउन में देखने को मिली। बैकलैश पीपीवी में साशा बैंक्स का हील टर्न देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो एक से ज्यादा रेसलर्स को डेट कर चुके हैं