WWE ड्राफ्ट 2020 के पूरे होने के बाद पहला स्मैकडाउन(Smackdown) का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ है। लार्स सुलिवन की बड़ी जीत से लेकर डेनियल ब्रायन की वापसी और रोमन रेंस का धमाकेदार मैच भी Smackdown में देखने को मिला।शो में Smackdown विमेंस चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट भी देखने को मिला। लेकिन मौजूदा चैंपियन कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए बिना ही बैकस्टेज चली गई थीं, इसलिए इस मैच के होने पर अभी भी खतरा बना हुआ है।ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन, 16 अक्टूबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंइसके अलावा मेन इवेंट मैच के बाद रोमन रेंस और जे उसो के बीच धमाकेदार सैगमेंट भी देखने को मिला, जिसके बाद रोमन अपने भाई को अपने माइंड गेम्स में फंसाने की कोशिश करते नजर आए। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चीजों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते Smackdown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के खतरनाक मैच के बाद फैंस ने किस तरह की प्रतिक्रिया दीविवादों के बाद भी WWE लार्स सुलिवन को Smackdown में बड़ा पुश देना चाहती हैNobody home for @LarsSWWE!#SmackDown @JEFFHARDYBRAND pic.twitter.com/S3yAtFMAsV— WWE (@WWE) October 17, 2020Smackdown में कमेंट्री के दौरान माइकल कोल कई बार लार्स सुलिवन के लिए उन शब्दों का प्रयोग करते नजर आए, जो उन्हें एक मॉन्स्टर सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित कर रहे थे। वापसी के बाद लार्स सुलिवन को नियमित रूप से एक बड़ा हील सुपरस्टार बनाने की कोशिश की जा रही है।सुलिवन को इस तरह से पुश मिलना बेहद चौंकाने वाली बात है क्योंकि वो इससे पहले लगातार विवादों में घिरे रहे थे। यहां तक कि उनकी वापसी के बाद बैकस्टेज कुछ अन्य WWE सुपरस्टार्स ने भी नाराजगी जाहिर की थी।#TheFreak makes a STATEMENT on #SmackDown.@LarsSWWE pic.twitter.com/50gVxxEyd9— WWE (@WWE) October 17, 2020अब ये स्पष्ट हो चला है कि WWE को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि बाकी रेसलर्स सुलिवन के बारे में क्या सोचते हैं और क्या नहीं। इन सभी बातों को दरकिनार करते हुए उन्हें Smackdown का अगला बड़ा हील सुपरस्टार बनाने का प्रयास किया जा रहा है।ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन रिजल्ट्स: 16 अक्टूबर 2020