WWE Raw: 5 बड़ी बातें जो रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

wwe subtly raw
WWE ने Raw के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

Raw: WWE Raw में इस हफ्ते बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जिसकी शुरुआत रोमन रेंस (Roman Reigns) के वीडियो पैकेज से हुई, जिसमें उन्होंने अपने दुश्मन को चेतावनी दी। रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने एक मेल सुपरस्टार पर शानदार जीत दर्ज की, वहीं द ओसी (The OC), द मिज़ (The Miz), सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और बेली (Bayley) ने अपने-अपने मैच जीते।

Ad

मेन इवेंट में धमाकेदार टैग टीम मैच लड़ा गया, जिसमें रोमन रेंस के भाइयों की करारी हार हुई। इनके अलावा अन्य सैगमेंट्स भी दिलचस्प साबित हुए। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE में बैकी लिंच vs बेली फ्यूड जारी रहेगी

Ad

WWE Survivor Series WarGames के बाद से ही बैकी लिंच और बेली को एक-दूसरे के खिलाफ दिखाया गया है। इस हफ्ते Raw में बेली और बैकी लिंच का वन-ऑन-वन मैच हुआ, जिसमें हील सुपरस्टार के साथ रिंगसाइड पर द डैमेज कंट्रोल की मेंबर्स भी मौजूद रहीं।

मैच का अंत तब हुआ जब रेफरी का ध्यान इयो स्काई और डकोटा काई पर था, इसी का फायदा उठाकर बेली ने टीवी मॉनिटर से बैकी पर अटैक करने के बाद अपनी जीत सुनिश्चित की। इस बेईमानी से आई जीत का ये अर्थ समझा जा सकता है कि बेली और बैकी लिंच की दुश्मनी अभी लंबी चलने वाली है।

#)एक और सुपरस्टार की हुई धमाकेदार वापसी, पूर्व चैंपियन के साथ बनाएगा टीम?

Ad

WWE में सुपरस्टार्स की वापसी का सिलसिला अभी जारी है क्योंकि इस हफ्ते Raw में एक और नामी सुपरस्टार ने रिटर्न किया है। Raw में द मिज़ और डेक्स्टर लूमिस के बीच विनर टेक्स ऑल लैडर मैच हुआ, जहां उन्हें हवा में लटके 2 पैसों से भरे बैग को उतारना था।

एक समय पर लूमिस जीत के करीब आ गए थे, लेकिन तभी ब्रॉन्सन रीड ने सबको चौंकाते हुए वापसी की और मिज़ की जीत में अहम भूमिका निभाई। अब ऐसा संभव है कि लूमिस और जॉनी गार्गानो से निपटने के लिए रीड के रूप में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मिज़ को नया पार्टनर मिल गया है।

#)एलेक्सा ब्लिस का हील टर्न

Ad

एलेक्सा ब्लिस हाल ही में एक बड़ी जीत दर्ज कर बियांका ब्लेयर के WWE Raw विमेंस टाइटल के लिए नंबर-1 कंटेंडर बनी थीं। वहीं पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में ब्लिस ने ब्लेयर पर सिस्टर एबीगेल मूव लगाने की कोशिश की थी, जिससे संकेत मिल रहे थे कि दोनों सुपरस्टार्स जल्द आमने-सामने आने वाली हैं।

वहीं इस हफ्ते एलेक्सा ब्लिस और बियांका ब्लेयर का इंटरव्यू सैगमेंट हुआ, जिसमें ब्लिस ने फ्लॉवर पॉट से मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन के सिर पर हमला कर दिया, जिसे उनके हील टर्न के रूप में देखा जा रहा है। मगर अगले कुछ हफ्तों में ये भी देखना दिलचस्प होगा कि ब्लेयर vs ब्लिस फ्यूड में ब्रे वायट का एंगल क्या भूमिका निभाता है।

#)एजे स्टाइल्स के लिए कंपनी के पास कोई प्लान नहीं?

Ad

द ओसी को पिछले कुछ हफ्तों में अल्फा अकादमी के खिलाफ सैगमेंट्स में देखा गया है। पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स को चैड गेबल पर जीत मिली थी, वहीं इस बार द ओसी (कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़) का सामना टैग टीम मैच में ओटिस और गेबल से हुआ।

मैच में द ओसी ने जीत दर्ज की, लेकिन उनके विनिंग मोमेंट का मजा तब किरकिरा हो गया जब द उसोज़ और सैमी ज़ेन ने उनपर अटैक कर दिया। स्टाइल्स को केवल मार खाने के लिए बुक किया गया और सैमी ज़ेन के खिलाफ मैच में भी उनकी हार दर्शाती है कि कंपनी के पास उनके लिए कोई बड़े प्लान मौजूद नहीं हैं।

#)द ब्लडलाइन खौफ पैदा करने में सफल रहा या फेल?

Ad

30 दिसंबर के WWE SmackDown एपिसोड के लिए रोमन रेंस-सैमी ज़ेन vs केविन ओवेंस-जॉन सीना टैग टीम मैच का ऐलान किया जा चुका है। शो की शुरुआत रोमन रेंस के वीडियो पैकेज से हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि चाहे Raw, केविन ओवेंस का घर हो लेकिन वो जल्द ही साबित करेंगे कि क्यों सब लोग उन्हें एक्नॉलेज करते हैं।

इस बीच द ब्लडलाइन ने बैकस्टेज 2 सुपरस्टार्स पर अटैक किया और जैसा कि हमने आपको बताया कि द ओसी भी उनके शिकार बने। सैमी ज़ेन ने भी अपना मैच जीता, लेकिन मेन इवेंट में ओवेंस और रॉलिंस की टीम के खिलाफ द उसोज़ हार का शिकार बन बैठे। द ब्लडलाइन ने कोशिश जरूर की, लेकिन मेन इवेंट मैच में हार के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि वो पूरे Raw रोस्टर पर अपना खौफ नहीं बना पाए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications