इस हफ्ते हुआ WWE SmackDown का एपिसोड क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के बाद का पहला शो था। SmackDown पिछले कुछ महीनों से अपने शो को लेकर काफी निरंतर रहा है और इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
रोमन रेंस की वापसी से पहले भी SmackDown काफी अच्छा कर रहा था और अब बिग डॉग की वापसी के SmackDown और भी ज्यादा बेहतरीन हो गया है। शुरुआत से लेकर अंत तक इस हफ्ते का एपिसोड काफी ज्यादा बेहतरीन था। कार्मेला ने आखिरकार मिस्ट्री विमेन के तौर पर नजर आईं।
इसके अलावा WWE ने अगले हफ्ते SmackDown के लिए बड़े ऐलान करते हुए अगले हफ्ते के लिए पहले से ही माहौल तैयार कर दिया है। आइए नजर डालते हैं WWE ने इस हफ्ते Smackdown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं:
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स - 2 अक्टूबर 2020
#) SmackDown केविन ओवेंस, एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड के साथ क्या हुआ?
हम इस सैगमेंट के साथ शुरुआत करेंगे क्योंकि SmackDown की सबसे अच्छी बात यह ही रही। इसे अगर साल का सबसे अच्छा सैगमेंट कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। एलेक्सा ब्लिस ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरी लाइम-लाइट छीन ली। केविन ओवेंस, जोकि रॉ के सुपरस्टार हैं, वो SmackDown में नजर आए और उन्होंने केविन ओवेंस शो होस्ट किया, जिसकी गेस्ट एलेक्सा ब्लिस रहीं।
केविन ओवेंस ने एलेक्स ब्लिस से उनके किरदार को लेकर बात की और साथ में द फीन्ड का भी जिक्र किया। इस बीच द फीन्ड ने एंट्री करते हुए केविन ओवेंस पर अटैक किया और उन्हें चोकआउट कर दिया। इस सैगमेंट से ऐसा लग रहा है कि अब केविन ओवेंस SmackDown का हिस्सा बन सकते हैं और द फीन्ड को उनका अगला प्रतिद्वंदी मिल चुका है।
यह भी पढ़ें: SmackDown में रोमन रेंस का गुस्सा फूटा, 6 फुट 3 इंच के रेसलर को किया चैलेंज
#) ओटिस की स्टोरीलाइन
SmackDown में ओटिस की स्टोरीलाइन काफी लग रही है। वो पूर्व स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द मिज और जॉन मॉरिसन के साथ फिउड में नजर आ रहे हैं। यह दोनों ओटिस से मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट छीनने की कोशिश कर रहे हैं और अब वो उनके खिलाफ कानून का सहारा ले रहे हैं।
अब स्टोरीलाइन के मुताबिक इन दोनों ने ओटिस के ऊपर अनसेफ वर्क के लिए केस कर दिया है। तीनों को कोर्ट में हाजिर रहना होगा और ओटिस अपना केस खुद लड़ने वाले हैं। ओटिस को एक बेबीफेस के तौर पर बैड दिखाया जा रहा है। WWE प्लान कर रही है कि वो अपना ब्रीफकेस हार जाए और यह बहुत बड़ी गलती होगी और इसे अवॉइ़ड करना चाहिए।
#) क्या बेली को हराकर साशा बैंक्स नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनेंगीं?
इस हफ्ते चैंपियन बेली नजर नहीं आईं, बल्कि साशा बैंक्स नजर आईँ। हालांकि हैरानी वाली बात यह रही है कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच हैल इन ए सैल की जगह SmackDown में बुक किया गया है।
सभी को उम्मीद थी कि यह हैन इन ए सैल मैच होगा, लेकिन अभी भी यह मैच हो सकता है। हालांकि हालात को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह एक ही मैच होगा और फिउड खत्म हो जाएगी। इस मैच का इंतजार लंबे समय से है, लेकिन क्या साशा बैंक्स नई चैंपियन बन जाएंगीं और बेली को रॉ में ड्राफ्ट कर दिया जाएगा? हालांकि इस फिउड की इतनी खराब बुकिंग नहीं की जा सकतीं।
#) सैमी जेन को पुश?
सैमी जेन का मैच SmackDown के मेन इवेंट में जैफ हार्डी के साथ हुआ। यह आईसी चैंपियनशिप के लिए रीमैच था और यह बिल्कुल फ्रेश मैचअप था। यह एक अच्छा मेन इवेंट था और सैमी जेन को अच्छा पुश मिल रहा है। सैमी जेन को इतना महत्व आखिरी कब दिया गया था यह याद करना मुश्किल है। वो अपने हील किरदार को अलग लेवल पर ले गए हैं।
सैमी जेन ने हील टैक्टिक से ही मैच को जीता और टर्नबकल को हटाने का फैसला सही साबित हुआ और उन्होंने अपना टाइटल रिटेन कर लिया। उन्होंने इससे पहले जैफ हार्डी की आईसी चैंपियनशिप को ट्रेश में भी फेंक दिया था। सैमी जेन अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं।
#) रोमन रेंस ने SmackDown में Highest of Stakes को डिक्टेट किया
रोमन रेंस ने SmackDown की शुरुआत की जहां उन्हें ट्राइबल चीफ बनाया जाने वाला था, लेकिन यह प्लान के मुताबिक नहीं गया। रोमन रेंस को इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं थी, क्योंकि वो चाहते थे कि उनके भाई उन्हें ऐसा बोले।
उन्होंने SmackDown में अपने किरदार को पूरी तरह से जस्टीफाई किया। इसके अलावा जे उसो ने भी रेंस के ऊपर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने सही फेस दिखाय दिया। ऐसा लग रहा है कि दोनों भाइयों के बीच हैल इन ए के अंदर मैच देखने को मिलेगा। हालांकि रेंस ने कहा कि उनका मैच Highest Of Stake होगा।
अभी कहना मुश्किल है कि Highest Of Stakes क्या है, लेकिन जिस तरह यह स्टोरीलाइन चल रही है निश्चित की काफी दिलचस्प होने वाला है।