इस हफ्ते हुआ WWE SmackDown का एपिसोड क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के बाद का पहला शो था। SmackDown पिछले कुछ महीनों से अपने शो को लेकर काफी निरंतर रहा है और इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
रोमन रेंस की वापसी से पहले भी SmackDown काफी अच्छा कर रहा था और अब बिग डॉग की वापसी के SmackDown और भी ज्यादा बेहतरीन हो गया है। शुरुआत से लेकर अंत तक इस हफ्ते का एपिसोड काफी ज्यादा बेहतरीन था। कार्मेला ने आखिरकार मिस्ट्री विमेन के तौर पर नजर आईं।
इसके अलावा WWE ने अगले हफ्ते SmackDown के लिए बड़े ऐलान करते हुए अगले हफ्ते के लिए पहले से ही माहौल तैयार कर दिया है। आइए नजर डालते हैं WWE ने इस हफ्ते Smackdown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं:
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स - 2 अक्टूबर 2020
#) SmackDown केविन ओवेंस, एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड के साथ क्या हुआ?
हम इस सैगमेंट के साथ शुरुआत करेंगे क्योंकि SmackDown की सबसे अच्छी बात यह ही रही। इसे अगर साल का सबसे अच्छा सैगमेंट कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। एलेक्सा ब्लिस ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरी लाइम-लाइट छीन ली। केविन ओवेंस, जोकि रॉ के सुपरस्टार हैं, वो SmackDown में नजर आए और उन्होंने केविन ओवेंस शो होस्ट किया, जिसकी गेस्ट एलेक्सा ब्लिस रहीं।
केविन ओवेंस ने एलेक्स ब्लिस से उनके किरदार को लेकर बात की और साथ में द फीन्ड का भी जिक्र किया। इस बीच द फीन्ड ने एंट्री करते हुए केविन ओवेंस पर अटैक किया और उन्हें चोकआउट कर दिया। इस सैगमेंट से ऐसा लग रहा है कि अब केविन ओवेंस SmackDown का हिस्सा बन सकते हैं और द फीन्ड को उनका अगला प्रतिद्वंदी मिल चुका है।
यह भी पढ़ें: SmackDown में रोमन रेंस का गुस्सा फूटा, 6 फुट 3 इंच के रेसलर को किया चैलेंज