WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन नई दिशा में आगे बढ़ रही
RAW में WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन ने भी नया मोड़ लिया। एक तरफ ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे एजे स्टाइल्स इस स्टोरीलाइन से जुड़े रहेंगे वहीं शेमस और कीथ ली के रूप में 2 नए कंटेंडर्स भी उभर कर सामने आए हैं।
मेन इवेंट में हुए 6-मैन टैग टीम मैच के समाप्त होने के बाद शेमस ने कीथ ली पर अटैक कर हील टर्न लेने के संकेत भी दिए हैं।
Edited by Aakanksha