रिडल के लिए RAW में क्या हैं फ्यूचर प्लांस
कुछ समय ऐसा प्रतीत होने लगा था कि जल्द ही रिडल WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बॉबी लैश्ले को उनके टाइटल के लिए चुनौती देते नजर आ सकते हैं। लेकिन स्थिति अब बदलती नजर आ रही है, क्योंकि रिडल, जैफ हार्डी के साथ आकर टैग टीम मैचों में परफ़ॉर्म कर रहे हैं।
हालांकि स्थिति साफ है कि रिडल को द हर्ट बिजनेस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलना तय है लेकिन ये तय नहीं है कि वो यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे या RAW टैग टीम टाइटल्स के लिए।
Edited by Aakanksha