एलेक्सा ब्लिस की RAW में वापसी का क्या अर्थ
RAW में रैंडी ऑर्टन ने कहा कि द फीन्ड एक आम इंसान नहीं हैं। एरीना में अंधेरा होते ही ऑर्टन के चेहरे के भाव बदले हुए नजर आए, उन्हें उम्मीद थी कि द फीन्ड एंट्री लेने वाले हैं, लेकिन उनके बजाय एलेक्सा ब्लिस रिंग की एंट्री देखने को मिली।
फीन्ड की कमजोरी कहे जाने के कारण उन्हें TLC 2020 के बिल्ड-अप से दूर रखा गया था। अब चाहे फीन्ड ब्रेक लें या नहीं लेकिन ब्लिस इस स्टोरीलाइन को एक बार फिर दिलचस्प बनाने के लिए तैयार हैं।
Edited by Aakanksha