5 बड़ी बातें जो WWE Backlash के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

subtly backlash 2023
WWE ने Backlash के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

Backlash: WWE Backlash की शुरुआत रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप मैच से हुई, जिसने फैंस का खूब मनोरंजन किया। ब्लेयर के अलावा 2 अन्य चैंपियंस ने भी अपने-अपने टाइटल को डिफेंड करने में सफलता पाई है। इस बीच 7 फुट 3 इंच लंबे रेसलर ने हार के बावजूद फैंस का दिल जीता।

इवेंट में रोमन रेंस के भाइयों की जीत हुई, लेकिन द ब्लडलाइन के एक बार फिर टूटने के संकेत दिए गए हैं। एक होमटाउन हीरो ने फैंस को खुश होने का मौका दिया, वहीं मेन इवेंट के विवादास्पद अंत ने लोगों के मन में सवाल खड़े कर दिए हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने Backlash 2023 के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)क्या Backlash के बाद WWE बियांका ब्लेयर को हील टर्न देगी?

Bianca Belair embraced that boos a little TOO well.Bianca & WWE expected this.She's might end up being a tweener/heel without changing a damn thing, which is perfect bc the kids will still be happy.SHE'S JOHN MF CENA.

Backlash 2023 की शुरुआत बियांका ब्लेयर vs इयो स्काई मैच से हुई, जिसमें ब्लेयर को अपने Raw विमेंस टाइटल को डिफेंड करना था। इस मैच की एक खास बात ये रही कि शुरुआत में स्काई के साथ रिंगसाइड पर बेली और डकोटा काई मौजूद नहीं रहीं। मगर मुकाबले को सबसे यादगार क्राउड रिएक्शन ने बनाया।

बियांका एक बेबीफेस रेसलर हैं, लेकिन क्राउड उनके हर एक मूव को बू और स्काई को जबरदस्त तरीके से चीयर कर रहा था। यहां तक कि ब्लेयर ने किसी हील रेसलर की तरह फैंस पर तंज भी कसा। ये बातें इस ओर इशारा कर रही हैं कि अगले कुछ हफ्तों में ब्लेयर का हील टर्न देखने को मिल सकता है।

#)कोडी रोड्स vs ब्रॉक लैसनर दुश्मनी जारी रहेगी?

The rivalry between Brock Lesnar & Cody Rhodes is definitely not over.Rematch incoming. https://t.co/iU6rP2F6bH

WrestleMania 39 से अगले Raw एपिसोड में कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर को दोस्तों के रूप में दिखाया गया था, लेकिन उसी शो में लैसनर ने रोड्स पर अटैक कर हील टर्न लिया। यहां से उनकी दुश्मनी शुरू हुई और Backlash के लिए उनके धमाकेदार मैच का ऐलान किया गया।

मैच में खूनी संघर्ष देखने को मिला, लेकिन मुकाबले का अंत बेहद विवादास्पद तरीके से हुआ। लैसनर द्वारा किमूरा लॉक लगाए जाने के समय उनके कंधे मैट को छू रहे थे, तभी रेफरी ने 3 काउंट पूरे कर रोड्स को विजेता घोषित कर दिया था। ये परिणाम द बीस्ट के लिए बेहद चौंकाने वाला रहा, जो दर्शाता है कि उनकी दुश्मनी अभी जारी रहने वाली है।

#)ऑस्टिन थ्योरी vs बॉबी लैश्ले स्टोरीलाइन भी अभी खत्म नहीं हुई है?

So since Bobby Lashley was drafted to #SmackDown last week and Austin Theory this week, will their feud continue into something bigger?!?! 🤔

ऑस्टिन थ्योरी का WWE यूएस टाइटल रन समय बीतने के साथ यादगार बनता जा रहा है। हालिया प्रीमियम लाइव इवेंट में उन्हें ट्रिपल थ्रेट मैच में बॉबी लैश्ले और ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। तीनों सुपरस्टार्स ने मैच को यादगार बनाने में अहम योगदान दिया।

इस मुकाबले का अंत तब हुआ जब लैश्ले ने रीड को स्पीयर लगाया, वहीं थ्योरी ने द ऑलमाइटी को रिंग से बाहर धकेलते हुए रीड को पिन कर जीत हासिल की। मैच के बाद लैश्ले गुस्से से थ्योरी को घूरते हुए दिखाई दिए, जिससे पता चलता है कि वो इस बेईमानी का बदला लेने की कोशिश जरूर करेंगे।

#)क्या ओमोस को मिलेगा शानदार प्रदर्शन का ईनाम?

Seth Rollins beats Omos after a super stomp from the top rope!Definitely Omos best match I've seen #WWEBacklash https://t.co/l46hQcS9IG

ओमोस को पिछले कुछ समय में काफी मजबूत दिखाया गया है और उन्हें अधिकांश मैचों में जीत के लिए बुक किया जा रहा है। Backlash के लिए हालांकि उनका सैथ रॉलिंस के साथ मैच का कोई बिल्ड-अप नहीं देखा गया, लेकिन शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने फैंस का दिल जरूर जीत लिया है।

ओमोस को रॉलिंस के खिलाफ हार मिली, मगर रॉलिंस ने भी उन्हें मजबूत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आपको याद दिला दें कि ड्राफ्ट 2023 में उन्हें फ्री एजेंट बनाया गया था, इसलिए वो किसी भी ब्रांड में जाकर स्टोरीलाइंस का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं उन्हें इतना मजबूत दिखाया जाना दर्शाता है कि वो भविष्य में रोमन रेंस के लिए भी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।

#)बहुत जल्द सोलो सिकोआ का सब्र का बांध टूट सकता है?

The tension between Jey Uso and Solo Sikoa has me nervous. #WWEBacklash https://t.co/tbdT1Loeix

द उसोज़ की मुश्किलें समय बीतने के साथ बढ़ती जा रही हैं। Backlash 2023 में उन्होंने सोलो सिकोआ के साथ टीम बनाकर सैमी ज़ेन, केविन ओवेंस और मैट रिडल की टीम का सामना किया। मैच में सभी 6 सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इस बीच द ब्लडलाइन मेंबर्स की अनबन ने मुकाबले को यादगार बनाया।

हालांकि जीत द ब्लडलाइन की हुई, लेकिन मैच के दौरान जे उसो और सोलो सिकोआ की अनबन देखने को मिली। वहीं एक अन्य मौके पर सिकोआ गलती से जे उसो पर समोअन स्पाइक लगाने वाले थे, लेकिन जे ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान उनकी दोबारा बहस देखने को मिली। स्थिति धीरे-धीरे स्पष्ट होती जा रही है कि सिकोआ को जे उसो पर बहुत गुस्सा आ रहा है और अब वो समय दूर नहीं जब उनका सब्र का बांध टूट सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment