WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 पीपीवी में उम्मीद के अनुसार मैचों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। शो की शुरुआत ऐज (Edge) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के Hell in a Cell मैच से हुई। जिसमें वाकई में ऐज ने अपने दुश्मन को हैल (नरक) में होने का अहसास कराया और जीत अपने नाम की।शो में इसके अलावा मंसूर, RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल), जेलिना वेगा, ज़ेवियर वुड्स, गोल्डबर्ग, बिग ई और बैकी लिंच की बड़ी जीत देखने को मिलीं। किसी ने अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को सफलतापूर्वक डिफेंड किया तो किसी सुपरस्टार ने क्वीन और किसी ने किंग की उपाधि हासिल की।मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच एक्शन से भरपूर मैच लड़ा गया, जिसमें पॉल हेमन ने सीधे तौर पर दखल तो नहीं दिया, मगर लैसनर की मदद करने की कोशिश जरूर की। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने Crown Jewel के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE Crown Jewel में किसे मिली क्वीन और किंग की उपाधिAustin #HailKingWoods - King of The Ring@AustinCreedWinsHow it started. How it’s going.12:56 PM · Oct 22, 2021179892307How it started. How it’s going. https://t.co/VAXdxyCOsI2019 के बाद इस साल WWE ने 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट की वापसी कराई थी, इसके अलावा विमेंस डिवीजन के लिए 'क्वींस क्राउन' टूर्नामेंट की शुरुआत भी की गई। क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल की कठिन चुनौतियों को पार कर फिन बैलर और ज़ेवियर वुड्स मेंस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे।Crown Jewel पीपीवी में दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसमें बैलर पर जीत हासिल कर वुड्स नए 'किंग' बन गए हैं। अब यह देखने योग्य बात होगी कि WWE उन्हें एक टैग टीम सुपरस्टार होते हुए किंग के रूप में कैसे फायदा पहुंचा पाती है।𝕿𝖍𝖊𝖆 𝕿𝖗𝖎𝖓𝖎𝖉𝖆𝖉@TheaTrinidadComing from King Booker, that means a lot! @BookerT5x twitter.com/bookert5x/stat…Booker T. Huffman@BookerT5xCongratulations @TheaTrinidad! All Hail Queen Zelina! #WWECrownJewel4:33 AM · Oct 22, 20211587119Congratulations @TheaTrinidad! All Hail Queen Zelina! #WWECrownJewel https://t.co/8TVzCizoqAComing from King Booker, that means a lot! @BookerT5x twitter.com/bookert5x/stat…दूसरी ओर लोगों को जेलिना वेगा और डूड्रॉप के फाइनल में पहुंचने की बहुत कम उम्मीद थी। हालांकि इनका मैच ज्यादा लंबा नहीं चल पाया, मगर वेगा ने WWE की सबसे पहली क्वीन बन कर इतिहास जरूर रच दिया है। इस जीत के बाद जाहिर तौर पर WWE उन्हें बहुत बड़ा पुश देने वाली है।