#4 बेली के किरदार में बदलाव
यह मुकाबला इस शो का सबसे बढ़िया मुकाबला भी कह सकते है। बेली जब अपने थीम गाने पर एंट्री करती है तो वह अपने साथ एक केंडो स्टिक भी लेकर आती है जिससे वह हवा से भरे ट्यूब पर हमला करती है। बेली ने अपनी पोनीटेल भी कटवा ली है जो पिछले 6 सालों से उनकी एक तरह से पहचान थी। वह अब विलन की भूमिका में नज़र आई।
विमेंस चैंपियनशिप मैच में शार्लेट को हराने के बाद बेली का एक नया थीम गाना सुनाई देता है। बेली ने हमेशा कहा है कि वह एड़ी गुरेरो की तरह अपना किरदार बदलना चाहती है जैसे उन्होंने 2005 में बदला था। हालांकि यह बदलाव उस तरह नहीं है लेकिन यह इस साल का सबसे बड़ा बदलाव है जब इतना बड़ा हीरो विलन बनेगा तो देखना होगा आगे क्या-क्या होता है।
#3 रिकोशे के लिए WWE के पास बड़े प्लान्स है
यह बात तो सही है कि रिकोशे आने वाले समय में WWE के बड़े सुपरस्टार्स में से एक होंगे। रिकोशे को दूसरे राउंड में रॉ के लिए पिक किया गया था। उन्हें रैंडी ऑर्टन के ठीक बाद पिक किया था जो की एक प्रभावशाली स्थान है। रिकोशे को ब्रॉन स्ट्रोमैन की जगह पिक किया गया था। रिकोशे पॉल हेमन की पसंदीदा सुपरस्टार्स की लिस्ट में भी शामिल हैं शायद इसलिए उन्हें रॉ में पिक किया गया है। आने वाले साल में रिकोशे को शायद एक बड़ा पुश मिल सकता है।