#4 यस मूवमेंट जल्द ही वापसी करेगा
साल 2018 में डेनियल ब्रायन ने अपना हील टर्न किया था। उन्होंने एक विलन के तौर पर शानदार काम किया लेकिन अब वह फिर से एक फेस बन चुके हैं। पिछले कुछ समय से WWE ये इशारा कर रही है कि जल्द ही ब्रायन "यस मूवमेंट" को वापस ला सकते हैं। शो में ब्रायन का इंटरव्यू माइकल कोल ने लिया था और वह पूछ रहे थे कि क्या यस मूवमेंट जल्द ही लौट सकता है। इससे पहले कि ब्रायन कुछ कह पाते शिंस्के नाकामुरा और सैमी जेन वह आ गए। जेन कोशिश कर रहे थे कि ब्रायन यस मूवमेंट को वापस लेकर नहीं आएं।
इस सैगमेंट को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि जल्द ही फैंस का पसंदीदा यस मूवमेंट लौट सकता है। इस मूवमेंट के कारण ही ब्रायन आज इतने बड़े सुपरस्टार बन पाए हैं।
Published 26 Oct 2019, 10:45 IST