WWE Raw: 5 बड़ी बातें जो रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

subtly_raw wwe
Raw के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई गई

Raw: WWE Extreme Rules 2022 से अगले रॉ (Raw) में कई धमाकेदार चीज़ें होने की उम्मीद की जा रही थी और उम्मीद के अनुसार रेड ब्रांड का एपिसोड यादगार साबित हुआ है। इसमें जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano), रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio), कैंडिस लेरे (Candice LeRae), ओमोस (Omos), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और मैट रिडल (Matt Riddle) की बड़ी जीत देखने को मिलीं।

इनके अलावा DX ने अपने 25 साल पूरे होने के मोमेंट को सेलिब्रेट किया, द ब्लडलाइन, द मिज़ और ब्रॉक लैसनर के अलावा 2 अन्य पूर्व चैंपियंस की वापसी ने भी इवेंट को यादगार बनाया। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE में जल्द हो सकता है ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच

बॉबी लैश्ले को Raw के हालिया एपिसोड में सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपने WWE यूएस टाइटल को डिफेंड करना था, मगर मैच से पहले ही ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर उनपर अटैक कर दिया। लैसनर, SummerSlam 2022 में रोमन रेंस के खिलाफ हार के बाद पहली बार टीवी पर नजर आए हैं।

आपको बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार Crown Jewel 2022 में लैश्ले vs लैसनर मैच हो सकता है। अब Raw में द बीस्ट द्वारा द अलमाइटी पर अटैक होना इस मैच के होने के पुख्ता संकेत दे रहा है। आपको बता दें कि Royal Rumble 2022 के उनके मैच में रोमन रेंस ने दखल दे दिया था, मगर अब उनके बीच एक क्लीन मैच प्रो रेसलिंग जगत में तहलका मचा सकता है।

#)अगले हफ्ते होगी बड़े सुपरस्टार की धमाकेदार वापसी

कुछ महीनों पहले WWE में इजेक्यूल और उनके परिवार का एंगल फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ था, लेकिन जैसे ही क्रिएटिव कंट्रोल ट्रिपल एच के हाथों में आया वैसे ही इजेक्यूल गिमिक को ड्रॉप कर दिया गया। उन्हें अपनी दाढ़ी बढ़ाने के लिए समय दिया गया, जिससे उनकी दोबारा इलायस के कैरेक्टर में वापसी करवाई जा सके।

Raw के हालिया एपिसोड में एक क्लिप के जरिए इलायस की वापसी को हाइप किया गया और अब आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी गई है कि इलायस अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में वापसी करने वाले हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि ट्रिपल एच किस तरीके से इलायस के कैरेक्टर को आगे बढ़ाते हैं।

#)द जजमेंट डे vs द ओसी स्टोरीलाइन

द जजमेंट डे का गठन असल में ऐज ने किया था, लेकिन उन्हें ग्रुप से बाहर करने के बाद फिन बैलर, रिया रिप्ली, डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो अपने दुश्मनों के सामने मुश्किलें पैदा करते आए हैं। पिछले कुछ हफ्तों में उन्होंने एजे स्टाइल्स को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए।

अब द फिनोमिनल को द जजमेंट डे से निपटने के लिए 2 नए साथी मिले हैं। Raw में द जजमेंट डे के सैगमेंट में ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने वापसी की और स्टाइल्स के साथ मिलकर हील सुपरस्टार्स की पीट-पीटकर बुरी हालत की। अब आने वाले हफ्तों में देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों टीमों की फ्यूड कितना धमाल मचा पाती है।

#)सैथ रॉलिंस ने लंबे समय बाद जीती कोई चैंपियनशिप

सैथ रॉलिंस ने इस हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले को WWE यूएस टाइटल के लिए चैलेंज किया। इस मैच के शुरू होने से पहले ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए लैश्ले पर अटैक कर दिया था, इसलिए जब मैच शुरू हुआ तब रॉलिंस का एनर्जी लेवल अपने विरोधी से काफी अच्छा रहा।

द विजनरी ने लैसनर द्वारा अटैक का फायदा उठाकर जीत दर्ज की। आपको बता दें कि रॉलिंस ने WWE में करीब ढाई साल बाद कोई चैंपियनशिप जीती है और उन्होंने लैश्ले को हराकर अपने करियर में कुल दूसरी बार यूएस चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है।

#)क्या जे उसो बनेंगे द ब्लडलाइन के टूटने का कारण?

द ब्लडलाइन पिछले 2 सालों से WWE रोस्टर को डोमिनेट करता आया है, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में इस ग्रुप में मतभेद बढ़ते देखे गए हैं। पिछले हफ्ते Raw में लोगन पॉल ने ब्लडलाइन के मेंबर्स को आपस में लड़वाने की कोशिश की थी। वहीं इस हफ्ते सैमी ज़ेन और मैट रिडल के मैच में जे उसो, ज़ेन की पिटाई को इंजॉय करते दिखाई दिए।

एक तरफ रोमन रेंस का झुकाव ज़ेन की तरफ बढ़ता जा रहा है, वहीं जे उसो की हरकतें नियमित रूप से ट्राइबल चीफ को गुस्सा दिला रही हैं। ये स्थिति दर्शा रही है कि द ब्लडलाइन के टूटने का कारण ज़ेन नहीं बल्कि जे उसो बनेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links