Raw: WWE Elimination Chamber 2023 से पूर्व आखिरी रॉ (Raw) एपिसोड में बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। शो की शुरुआत बैकी लिंच (Becky Lynch) के धमाकेदार सैगमेंट से हुई, जिसमें उनकी दुश्मन ने भी एंट्री ली। इसी इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट ने खूब सुर्खियां बटोरीं।इस बीच जजमेंट डे, पाइपर निवेन, कोडी रोड्स, विमेंस टीम Raw, रिक बूग्स, ब्रॉन्सन रीड और कोडी रोड्स की भी जीत देखने को मिली। वहीं सैमी ज़ेन और द मिज़ के सैगमेंट्स ने भी फैंस का दिल जीता। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE Raw में ब्रॉन्सन रीड को बहुत बड़ा पुश दिए जाने के संकेतSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@BRONSONISHERE said YEET! #WWERaw #WWE142.@BRONSONISHERE said YEET! #WWERaw #WWE https://t.co/Sx22ap3oQ9ब्रॉन्सन रीड ने दिसंबर 2022 में WWE में वापसी की और तभी से उन्हें मजबूत दिखाया जा रहा है। उन्होंने Raw के एक हालिया एपिसोड में डॉल्फ जिगलर को हराकर यूएस चैंपियनशिप के लिए होने वाले Elimination Chamber मैच में जगह बनाई थी। वहीं इस हफ्ते रेड ब्रांड में भी उन्हें बहुत मजबूत दिखाया गया है।उनका सामना मुस्तफा अली से हुआ। हालांकि रीड दिखने में बहुत तगड़े हैं, इसलिए उनका अन्य रेसलर्स को डॉमिनेट करना कोई चौंकाने वाली बात नहीं। Raw में इस हफ्ते उनकी आसान जीत से संकेत मिले हैं कि कंपनी रीड को बहुत बड़ा पुश देने वाली है, लेकिन मुस्तफा अली की आसान हार बताती है कि उन्हें कम से कम अभी के लिए कोई पुश नहीं मिलने वाला।#)क्या Elimination Chamber 2023 में ब्रॉक लैसनर अपना बदला पूरा करेंगे?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_SPEAR!!!@fightbobby lays out Brock Lesnar & signs the contract! #WWERaw #WWE369SPEAR!!!@fightbobby lays out Brock Lesnar & signs the contract! #WWERaw #WWE https://t.co/n4VUgmxjjVब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले पिछले एक साल में एक-दूसरे पर एक-एक जीत दर्ज कर चुके हैं। अब फैंस यह जानने के इच्छुक हैं कि Elimination Chamber 2023 में कौन जीत दर्ज कर इस प्रतिद्वंदिता में बढ़त हासिल करेगा। अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच के लिए दोनों तगड़े सुपरस्टार्स का इस हफ्ते कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ।रेड ब्रांड में हुए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में लैश्ले ने एंट्री लेकर बार-बार कहा कि यहां चीज़ें उनके हिसाब से होंगी। इससे द बीस्ट को गुस्सा आ गया, जिन्होंने पहले द ऑलमाइटी के साथ आए बॉडीगार्ड्स को पीटा, मगर जब लैश्ले पर अटैक करने गए तो ये दांव उन्हीं पर भारी पड़ गया।द ऑलमाइटी ने लैसनर को एंट्रेंस पर जोरदार स्पीयर लगाकर धराशाई कर दिया। द बीस्ट उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो बदला लेना अच्छे से जानते हैं। इसलिए संभव है कि वो Elimination Chamber 2023 में लैश्ले को बुरी तरह पीटकर Raw में हुए अटैक का बदला पूरा कर सकते हैं।#)बैकी लिंच और बेली की दुश्मनी WrestleMania 39 तक जारी रहेगीWWE on BT Sport@btsportwweSo much on the line!#WWERAW14640So much on the line!#WWERAW https://t.co/NpCxbk3531बैकी लिंच और बेली की दुश्मनी समय बीतने के साथ ज्यादा दिलचस्प बनती जा रही है, इसलिए उम्मीद की जाने लगी है कि उनकी स्टोरीलाइन WrestleMania 39 तक जारी रह सकती है। इस बात को Raw के हालिया एपिसोड में भी तूल मिला है।शो के मेन इवेंट में बैकी लिंच, बेली और बियांका ब्लेयर का ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। इसमें शर्त रखी गई कि ब्लेयर की जीत हुई तो बैकी और बेली में से किसी को विमेंस Elimination Chamber मैच में जगह नहीं दी जाएगी। असल में मैच ब्लेयर ने जीता, इसलिए बैकी और बेली अब चैंबर मैच में परफॉर्म नहीं करेंगी। मगर इस तरह के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि बैकी और बेली की स्टोरीलाइन समाप्त हो गई है। संभव है कि दोनों पूर्व चैंपियंस का इस साल WrestleMania में जबरदस्त मुकाबला धमाल मचा सकता है।#)क्या Elimination Chamber 2023 में समाप्त हो जाएगी द जजमेंट डे vs ऐज स्टोरीलाइन?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_You asked for Mami, you got Mami! ⚖️#WWERaw #WWE7123You asked for Mami, you got Mami! ⚖️#WWERaw #WWE https://t.co/t70XB73SM2ऐज ने पिछले साल द जजमेंट डे नाम के फैक्शन की शुरुआत की थी, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें इस ग्रुप से बाहर निकाल दिया गया। रेटेड-आर सुपरस्टार अभी तक डॉमिनिक मिस्टीरियो और डेमियन प्रीस्ट को मात दे चुके हैं, लेकिन Extreme Rules 2022 में फिन बैलर ने उन्हें मात दी थी। मगर अब उनके पास मौका होगा कि वो द जजमेंट डे के चारों मेंबर्स को किसी ना किसी मैच में हराने की उपलब्धि हासिल करें।Elimination Chamber 2023 में ऐज और बैथ फ़ीनिक्स की जोड़ी का सामना फिन बैलर और रिया रिप्ली की टीम से होगा। इस मैच को जीतकर ऐज कह पाएंगे कि उन्होंने किसी ना किसी तरीके से जजमेंट डे के सभी मेंबर्स को हराया है, इसलिए संभव है कि इस इवेंट में इस दुश्मनी को अंतिम रूप दिया जा सकता है।#)WrestleMania 39 में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स vs सैमी ज़ेन ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच संभव?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"If you are asking me if I am worthy of being WrestleMania main event material? YES, I BELIEVE THAT!" - @SamiZaynDamn, this is emotional.#WWERaw #WWE7519"If you are asking me if I am worthy of being WrestleMania main event material? YES, I BELIEVE THAT!" - @SamiZaynDamn, this is emotional.#WWERaw #WWE https://t.co/34CzvlIJroElimination Chamber 2023 में रोमन रेंस को सैमी ज़ेन के खिलाफ अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है। वहीं इस मैच का विजेता WrestleMania 39 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स से भिड़ेगा। मगर इस हफ्ते Raw में कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन के सैगमेंट को देखने के बाद एक नई संभावना ने जन्म लिया है।इस सैगमेंट में कोडी ने ज़ेन को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हीं के कारण द ब्लडलाइन में दरार आई है, इसलिए वो मौके का फायदा उठाकर Elimination Chamber में नए चैंपियन बन सकते हैं। यहां तक कि रोड्स ने ये भी कहा कि वो ज़ेन को अगले हफ्ते Raw में नहीं बल्कि मेनिया में देखना चाहते हैं। द अमेरिकन नाइटमेयर की ये बात स्पष्ट रूप से इशारा कर रही है कि ज़ेन भी WrestleMania 39 के मेन इवेंट का हिस्सा बनकर चैंपियनशिप मैच को ट्रिपल थ्रेट बना सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।