Raw: WWE Survivor Series War Games एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है, जिसकी स्टोरीलाइंस को हर हफ्ते रॉ (Raw) में दिलचस्प तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है। Raw के हालिया एपिसोड में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), मिया यिम (Mia Yim) और द मिज़ (The Miz) समेत अन्य सभी सुपरस्टार्स ने इस इवेंट को यादगार बनाने की कोशिश की।कुछ सुपरस्टार्स के पुश को जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ाया गया, वहीं एक ऐसा भी नाम है जिसे लेकर ऐसा कहा जा सकता है कि कंपनी के पास उनके लिए कोई खास प्लान नहीं हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE में बढ़ गई हैं सैथ रॉलिंस की मुश्किलें?Camm@Wickmadecam@WWE @_Theory1 @WWERollins I think theory, Seth, mustafa, and Bobby lashley for the United States title at survivor series would be the way to go1@WWE @_Theory1 @WWERollins I think theory, Seth, mustafa, and Bobby lashley for the United States title at survivor series would be the way to goसैथ रॉलिंस ने हाल ही में बॉबी लैश्ले को हराकर WWE यूएस टाइटल अपने नाम किया है। आमतौर पर एक चैंपियन के लिए नए चैलेंजर्स बिल्ड करने में समय लगता है, लेकिन रॉलिंस के लिए चैंपियन बनने के तुरंत बाद मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं।एक तरफ लैश्ले उनसे बदला लेने के लिए वापस आए हैं, वहीं मुस्तफा अली भी पिछले कई हफ्तों से यूएस टाइटल पर नजरें गढ़ाए हुए हैं। इसके अलावा Raw के मेन इवेंट में रॉलिंस ने फिन बैलर को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया, लेकिन मैच खत्म होने के बाद ऑस्टिन थ्योरी ने उनपर अटैक कर दिया। अब चीज़ों को समझ पाना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि रॉलिंस को कई चैलेंजर्स की चुनौती से पार पाना होगा।#)Survivor Series War Games के लिए धमाकेदार मैच का ऐलानWWE@WWEIt is official.They've known each other for so long and at #SurvivorSeries, @AJStylesOrg will go one-on-one with @FinnBalor!4929703It is official.They've known each other for so long and at #SurvivorSeries, @AJStylesOrg will go one-on-one with @FinnBalor! https://t.co/FMswuDdOQTSurvivor Series War Games के आयोजन में 2 हफ्ते भी बाकी नहीं रह गए हैं और इस इवेंट के लिए कई धमाकेदार मैच सामने आ चुके हैं। Raw में इस हफ्ते एजे स्टाइल्स ने एक बैकस्टेज सैगमेंट में फिन बैलर को Survivor Series में हराने का दावा किया और यहीं से उनकी टीमों के बीच मैच की नींव रखी गई।वहीं जब मेन इवेंट में रॉलिंस और बैलर का यूएस चैंपियनशिप मैच हुआ, उसमें पहले द जजमेंट डे और बाद में द ओसी का दखल भी देखने को मिला। इस मैच में स्टाइल्स के कारण बैलर को हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद WWE Survivor Series में द जजमेंट डे vs द ओसी मैच का ऐलान कर दिया गया।#)विमेंस War Games मैच के जरिए 2 स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया जाएगा?WWE@WWELooks like @MiaYim just made her decision ahead of #SurvivorSeries #WarGames!#WWERaw5093645Looks like @MiaYim just made her decision ahead of #SurvivorSeries #WarGames!#WWERaw https://t.co/QbQGdwytzqइस बार WWE Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट को चैंपियन vs चैंपियन मैचों के आधार पर नहीं बल्कि War Games मैचों के आधार पर बिल्ड किया जा रहा है। मेंस War Games मैचों के लिए अभी कोई नाम सामने नहीं आए हैं, लेकिन विमेंस मैच को बहुत जबरदस्त तरीके से हाइप किया जा रहा है।पहले एक तरफ बियांका ब्लेयर, एलेक्सा और ओस्का को रखा गया, वहीं दूसरी टीम में डैमेज कंट्रोल और निकी क्रॉस को रखा गया था। इस हफ्ते मिया यिम को बेबीफेस और रिया रिप्ली को हील टीम के साथ जोड़ दिया गया है। इस मैच के जरिए एक तरफ डैमेज कंट्रोल vs ब्लेयर, एलेक्सा और ओस्का स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जाएगा, वहीं रिप्ली और मिया की दुश्मनी भी इस मैच के जरिए दिलचस्प तरीके से आगे बढ़ने वाली है।#)मैट रिडल के लिए कंपनी के पास कोई खास प्लान नहींZack@QueensIceZMatt Riddle gets screwed. #WWE. #Raw #WWERaw. .Matt Riddle gets screwed. #WWE. #Raw #WWERaw. .मैट रिडल को पिछले कुछ हफ्तों से इलायस के साथ जोड़ने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन इस दौरान ऐसा भी दिखाया गया जैसे इलायस, रिडल के साथ से खुश नहीं हैं। ऐसा प्रतीत होने लगा है जैसे रिडल धीरे-धीरे एक हंसी का पात्र बनते जा रहे हैं।इस हफ्ते उनका चैड गेबल के साथ सिंगल्स मैच हुआ, जिसमें ओटिस ने अपने पार्टनर को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें पिछले कुछ हफ्तों में अधिकांश मैचों में हार मिली है, जिससे ऐसा प्रतीत होने लगा है कि उन्हें मिलने वाला पुश अब कमजोर पड़ता जा रहा है और कंपनी के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं हैं।#)ऑस्टिन थ्योरी का पुश समाप्त नहीं हुआ हैGenX-Relic@JoshuaE51396105@SKWrestling_ @_Theory1 Yes! This is the reboot Theory needs.@SKWrestling_ @_Theory1 Yes! This is the reboot Theory needs.Raw में पिछले हफ्ते ऑस्टिन थ्योरी ने मौजूदा WWE यूएस चैंपियन सैथ रॉलिंस पर Money in the Bank ब्रीफ़केस कैश-इन किया था, लेकिन जीत दर्ज करने में नाकाम रहे। उनके असफल कैश-इन के बाद फैंस उम्मीद करने लगे थे कि उनका पुश अब खत्म हो गया है।मगर कुछ हालिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ब्रीफ़केस गंवाने के बाद भी थ्योरी का पुश समाप्त नहीं होगा और इस हफ्ते Raw में कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने कहा कि उन्हें रोमन रेंस को चैलेंज करने का दूसरा रास्ता ढूंढना होगा। वहीं डॉल्फ जिगलर के साथ मैच में उन्हें मजबूत दिखाया गया और उन्हें सैथ रॉलिंस के यूएस टाइटल के खतरनाक चैलेंजर के रूप में भी बिल्ड किया गया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।