Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत द ब्लडलाइन (The Bloodline) के सैगमेंट से हुई, जिसमें द जजमेंट डे (The Judgement Day) का इंटरफेरेंस देखने को मिला। इस बीच कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के सैगमेंट ने भी फैंस का दिल जीता।इवेंट में सोलो सिकोआ, बियांका ब्लेयर और सैथ रॉलिंस समेत कई अन्य सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मैचों में बड़ी जीत दर्ज की। मेन इवेंट में हुए टैग टीम मैच में भी जबरदस्त एक्शन देखा गया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE Raw में मिले ट्रिपल थ्रेट यूएस चैंपियनशिप फिउड के संकेतSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@BRONSONISHERE OUTTA NOWHERE! #WWERaw #WWE136.@BRONSONISHERE OUTTA NOWHERE! #WWERaw #WWE https://t.co/hIrKAy12NJWrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी ने जॉन सीना को हराकर अपने WWE यूएस टाइटल को डिफेंड किया था। अब इस हफ्ते Raw में उन्हें एक नहीं बल्कि 2 संभावित चैलेंजर्स मिले हैं। पिछले कुछ हफ्तों से बॉबी लैश्ले और ब्रॉन्सन रीड को एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होते देखा गया था।इस हफ्ते लैश्ले और थ्योरी का नॉन-टाइटल मैच हुआ, जिसमें रीड ने पीछे से आकर द ऑलमाइटी पर हमला किया और उनकी पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी। इस सैगमेंट से संकेत मिले हैं कि Backlash 2023 में ट्रिपल थ्रेट यूएस चैंपियनशिप मैच देखने को मिल सकता है, जो रीड को भी मजबूत दिखाने में काफी मदद करेगा।#)द ब्लडलाइन vs द जजमेंट डे फिउड?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The much-awaited sequel! #WWERaw #WWE@RheaRipley_WWE | @WWESoloSikoa677111The much-awaited sequel! #WWERaw #WWE@RheaRipley_WWE | @WWESoloSikoa https://t.co/qZBsvtkeklद ब्लडलाइन और द जजमेंट डे इस समय WWE के टॉप फैक्शंस में शामिल हैं। इस हफ्ते Raw की शुरुआत ब्लडलाइन के सैगमेंट से हुई, जिसमें जजमेंट डे ने इंटरफेयर किया और इस बीच हेमन ने बताया कि उनकी जजमेंट डे के साथ डील हुई है। डील के अनुसार ब्लडलाइन अपनी साथी हील टीम को बैड बनी और उनके साथियों से निपटने में मदद करेगी।इसके बदले में जजमेंट डे को केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन और मैट रिडल की टीम से मैच लड़ना था। ये सब देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे दोनों टीम एकसाथ काम करेंगी, लेकिन इसी सैगमेंट में रिया रिप्ली को सोलो सिकोआ की तरफ घूरते देखा गया जो इस बात का संकेत है कि इन दोनों टीमों के बीच दोस्ती बहुत जल्द दुश्मनी का रूप ले सकती है।#)WWE के पास सैथ रॉलिंस के लिए कोई प्लान नहींSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWERollins gets the W! WHAT A MATCH.#WWERaw #WWE4211.@WWERollins gets the W! WHAT A MATCH.#WWERaw #WWE https://t.co/czb7PU1PrdWWE WrestleMania 39 में सैथ रॉलिंस का लोगन पॉल के साथ मैच धमाकेदार रहा था, लेकिन उसके बाद अचानक रॉलिंस को संघर्ष करते देखना बेहद चौंकाने वाला विषय है। इस हफ्ते Raw में उनका द मिज़ के खिलाफ मैच जबरदस्त साबित हुआ, जिसमें रॉलिंस ने क्लीन तरीके से जीत दर्ज की है।अगर रॉलिंस की मिज़ के खिलाफ मिनी फिउड शुरू की गई थी, तो इस हफ्ते के मैच के बाद वो संभव ही समाप्त हो चली है। अब स्थिति ऐसी है कि WWE के पास रॉलिंस के लिए कोई नए प्लान नहीं हैं और इससे उन्हें Backlash 2023 में मैच मिलने पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।#)कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के मैच में खतरनाक शर्त जोड़ी जा सकती है?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@ScrapDaddyAP makes @CodyRhodes vs @BrockLesnar official for BACKLASH! #WWERaw #WWE6722.@ScrapDaddyAP makes @CodyRhodes vs @BrockLesnar official for BACKLASH! #WWERaw #WWE https://t.co/xzWcV2KMbXWrestleMania 39 से अगले Raw एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स पर अटैक कर सबको चौंका दिया था। उसके बाद उनकी स्टोरीलाइन को शानदार तरीके से बिल्ड किया गया है और अब उनका Backlash 2023 के लिए मैच का ऐलान भी कर दिया गया है। इस हफ्ते Raw में कोडी रोड्स रिंग में आए, लेकिन एडम पीयर्स ने उन्हें मेडिकल तौर पर क्लियर ना होने का हवाला देकर बैकस्टेज जाने की सलाह दी।रोड्स वापस जाने लगे, लेकिन स्टील चेयर लेकर वापस आए। इस सैगमेंट में रोड्स ने सिक्योरिटी गार्ड्स को जिस तरह पीटा, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो लैसनर का बुरा हाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं रोड्स का रिंग में स्टील चेयर लाना भी संकेत दे रहा है कि उनके मैच में किसी खतरनाक शर्त को जोड़ा जा सकता है।#)सोलो सिकोआ का पुश लंबा चलने वाला है?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Monday Mood.#WWERaw #WWE2916Monday Mood.#WWERaw #WWE https://t.co/WajygLrtmjसोलो सिकोआ को अभी WWE मेन रोस्टर पर आए एक साल भी पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने बहुत थोड़े समय में खूब लोकप्रियता हासिल कर ली है और अब ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे सिकोआ कुछ ही सालों में मल्टी-टाइम वर्ल्ड चैंपियन बन चुके होंगे। खैर ये तो समय ही बताएगा कि वो वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे या नहीं, लेकिन फिलहाल उन्हें जबरदस्त तरीके से पुश किया जा रहा है।Raw के शुरुआती सैगमेंट में सिकोआ के लिए कहा गया कि वो समस्याओं से निपटना अच्छे से जानते हैं और ऐसा कहकर द जजमेंट डे ने भी उन्हें मजबूत दिखाने की कोशिश की। वहीं रोमन रेंस के साथ सैगमेंट्स में भी उन्हें लगातार मजबूत दिखाने की कोशिश की गई है। ये सब बातें दर्शा रही हैं कि सिकोआ का पुश बहुत लंबे चलने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।